New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/19/21-GettyImages450753388.jpg)
gettyimages
इन दिनों सनी लियोनी को उनके चीनी डॉक्टर ने शाकाहारी भोजन खाने की सलाह दी है। डॉक्टर ने सनी को शराब, दूध और मसालेदार खाने से दूर रहने को कहा है।
Advertisment
सनी ने इस बारे में बताया, मैं अस्वस्थ हूं और मेरे ब्लड को क्लीन करने की जरूरत है। मेरे शरीर में बहुत ज्यादा गर्मी है। इसलिए मैं खास चाय पी रही हूं, जो बेहद बेस्वाद है। मेरे डॉक्टर ने मुझे कैफीन, शराब, दूध से बने आहार, मांसाहार से दूर रहने को कहा है।
उन्होंने कहा कि मुझे शाकाहारी खाना खाने में कोई परेशानी नहीं है, पर मसालेदार भोजन लेने से भी डॉक्टर ने मना कर दिया है। सनी लियोन का कहना है कि मैं पारंपरिक चीनी चिकित्सा पद्धति को सही मानती हूं। मैं हर बीमारी के लिए इसी चिकित्सा पद्धति से इलाज लेती हूं।
Source : News Nation Bureau