सनी लियोन ने केरल में मनाया दोनों बेटों का जन्मदिन( Photo Credit : फोटो- @sunnyleone Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) इन दिनों केरल में अपने काम के साथ-साथ परिवार के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता रही हैं. सनी लियोन (Sunny Leone) केरल में फेमस शो स्प्लिट्सविला की शूटिंग कर रही हैं. ऐसे में सनी ने अपने दोनों बेटों का जन्मदिन भी केरल में ही सेलिब्रेट किया. सनी लियोन (Sunny Leone) ने अपने दोनों बेटो नोह और अशर के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सनी लियोन (Sunny Leone)के पति डेनियल वीबर, रणविजय सिंह व कई लोग मौजूद नजर आ रहे हैं. सनी की इन तस्वीरों को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.
सनी लियोन (Sunny Leone) ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरे बच्चे 3 साल के हो चुके हैं. अशर सिंह और नोह सिंह वीबर, आप एक-दूसरे से बहुत अलग हैं, लेकिन आप बहुत ही प्यारे, बुद्धिमान और समझदार हैं. मुझे इस बात से हैरानी हो रही है कि आप दोनों ही तीन साल के हो चुके हो और रोजाना ही मुझे अपनी कही गई चीजों से सीखी गई चीजों से हैरान करते हो.'
सनी ने आगे लिखा, 'आप दोनों ही बहुत लकी हैं जो कि आपको इतने प्यारे पापा मिले और इतना प्यार करने वाली बहन. और वो लोग भी बहुत ही लकी हैं, क्योंकि आप दोनों ही उन्हें बहुत सारा प्यार दिखाते हैं. मैं इस बात से बहुत ही खुश हूं कि मुझे मेरी जिंदगी में आप तीन बच्चे हैं. यह कोई मायने नहीं रखता कि कितनी उदास, थकी हुई और तनाव में हूं, लेकिन आपकी प्यारी सी आवाज जो कहती है, 'मम्मा, आई लव यू', मैं दुनिया भुला देती और दिल को भी खुश कर देती है. मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं और आप लोगों को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.'
बता दें कि सनी लियोन (Sunny Leone) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सनी लियोन इन दिनों रणविजय सिंहा के साथ केरल के स्प्लिट्सविला शो की शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में सनी लियोन (Sunny Leone) की वेबसीरीज 'बुलेट' एमएक्स प्लेयर रिजील हुई है. सनी लियोन (Sunny Leone) जल्द ही अपकमिंग सीरीज 'अनामिका' में नजर आएंगी, 10 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज को विक्रम भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
सनी लियोन केरल में स्प्लिट्सविला की शूटिंग कर रही हैं
सनी ने अपने दोनों बेटों का जन्मदिन भी केरल में ही सेलिब्रेट किया
सनी की इन तस्वीरों को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं