सनी लियोनी-अरबाज खान की 'तेरा इंतजार' की रिलीज डेट चेंज, आया नया पोस्टर

इस फिल्म में अरबाज खान और सनी लियोनी के अलावा सुधा चंद्रन, सलिल अंकोला, रिचा शर्मा, गौहर खान और आर्या बब्बर भी हैं।

इस फिल्म में अरबाज खान और सनी लियोनी के अलावा सुधा चंद्रन, सलिल अंकोला, रिचा शर्मा, गौहर खान और आर्या बब्बर भी हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सनी लियोनी-अरबाज खान की 'तेरा इंतजार' की रिलीज डेट चेंज, आया नया पोस्टर

'तेरा इंतजार' अब 1 दिसंबर को होगी रिलीज (ट्विटर)

'पद्मावती' के खिलाफ विवाद बढ़ने की वजह से मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट टाल दी है। जैसे ही यह बात सामने आई, दूसरे फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों के रिलीज डेट चेंज कर रहे हैं। इसमें अरबाज खान और सनी लियोनी की फिल्म 'तेरा इंतजार' का नाम भी शामिल है।

Advertisment

दरअसल, 'फुकरे रिटर्न्स' पहले 15 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन जैसे ही 'पद्मावती' की रिलीज डेट टलने की खबर मिली, फुकरे के मेकर्स ने इसे 8 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला ले लिया। साथ में एक खास पोस्टर भी आउट हुआ, जिसमें दीपिका का सिर काटकर लाने वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर चुटकी ली गई है।

ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस' में दिखा सलमान खान का 'रेस 3' लुक!

अब 'तेरा इंतजार' की रिलीज डेट भी चेंज कर दी गई है। यह फिल्म अब 1 दिसंबर 2017 को रिलीज हो रही है। साथ में एक नया पोस्टर आउट हुआ है, जिसमें अरबाज और सनी नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म में अरबाज खान और सनी लियोनी के अलावा सुधा चंद्रन, सलिल अंकोला, रिचा शर्मा, गौहर खान और आर्या बब्बर भी हैं। इसे राजीव वालिया ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर अमन मेहता हैं।

यहां देखें फिल्म का टाइटल ट्रैक:

ये भी पढ़ें:आपकी बार-बार 'ना' कहने की आदत बच्चों के विकास को करती है प्रभावित

Source : News Nation Bureau

Sunny Leone Arbaaz khan Tera Intezaar
Advertisment