Advertisment

'शिद्दत' में नजर आएंगे राधिका, मोहित, सनी और डायना

फिल्म में सनी के साथ राधिका और मोहित के साथ डायना की केमेस्ट्री नजर आएगी

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'शिद्दत' में नजर आएंगे राधिका, मोहित, सनी और डायना
Advertisment

'हिंदी मीडियम', 'स्त्री' और 'लुका छुप्पी' जैसी फिल्मों के निर्माता दिनेश विजन ने अपनी नई फिल्म 'शिद्दत : जर्नी बियॉन्ड लव' की घोषणा की है. फिल्म में सनी कौशल, राधिका मदान, मोहित रैना और डायना पेंटी नजर आएंगे हैं.

फिल्म में सनी के साथ राधिका और मोहित के साथ डायना की केमेस्ट्री नजर आएगी.फिल्म का निर्देशन कुणाल देशमुख करेंगे. इसकी शूटिंग पंजाब, पेरिस और लंदन में होगी. फिल्म की कहानी श्रीधर राघवन और धीरज रत्तन ने लिखी है.

अपने एक बयान में दिनेश ने कहा, "मेरी हाल में ही शादी हुई है, इसलिए मैं इसे महसूस कर रहा हूं, लेकिन हमारे दौर में जहां प्यार को बहुत हल्के में लिया जाता है, वहीं इसके लिए कई लोग कितनी गहराई में जाते हैं, उसकी कल्पना करना मुश्किल है. "

उन्होंने फिल्म के बारे में बताया, "'शिद्दत' सिर्फ प्यार की कहानी नहीं है, बल्कि उस दूरी की भी कहानी है जो प्यार के लिए तय की जाती है. शायद किसी चीज को करने के लिए वे सभी तर्क जिनके बारे में आमतौर पर आप सोचते तक नहीं हैं. किसी चीज पर पूरे दिल से भरोसा करना और उसे पाने का जुनून ही शिद्दत है."

Diana Penty Radhika Madan Mohit Raina film Shiddat Sunny Kaushal
Advertisment
Advertisment
Advertisment