सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास का मच अवेटेड टीजर रिलीज हो चुका है. 20 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म पल पल दिल के पास के इस टीजर की शुरुआत करण और सहर बाम्बा से होती है.
Advertisment
1 मिनट के इस टीजर में दोनों ही स्टार्स की केमेस्ट्री नजर आ रही है. फिल्म के इस टीजर को खूबसूरत बर्फीली वादियों में फिल्माया गया है.
करण की फिल्म पल पल दिल के पास पिछले काफी समय से चर्चा में है. टीजर रिलीज के बाद अब लोग इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग मनाली के अलावा दिल्ली और मुंबई में भी हुई है.
सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' अमिताभ बच्चन की झुंड से टकराएगी. करण के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस सहर बाम्बा भी नजर आएंगी. इस मूवी को सनी ने खुद डायरेक्ट किया है.