'भैय्याजी सुपरहिट' 2019 में होगी रिलीज, पोस्टर में दिखे सनी देओल, प्रीति जिंटा, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े

एक्टर सनी देओल ने मंगलवार को अपनी फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' की पहली झलक जारी की। उन्होंने बताया कि यह फिल्म 19 अक्टूबर, 2019 को रिलीज होगी।

एक्टर सनी देओल ने मंगलवार को अपनी फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' की पहली झलक जारी की। उन्होंने बताया कि यह फिल्म 19 अक्टूबर, 2019 को रिलीज होगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'भैय्याजी सुपरहिट' 2019 में होगी रिलीज, पोस्टर में दिखे सनी देओल, प्रीति जिंटा, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े

'भैय्याजी सुपरहिट' का पहला पोस्टर (ट्विटर)

एक्टर सनी देओल ने मंगलवार को अपनी फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' की पहली झलक जारी की। उन्होंने बताया कि यह फिल्म 19 अक्टूबर, 2019 को रिलीज होगी।

Advertisment

सनी ने फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर जारी किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'सिर्फ आप के लिए, ये है 'भैय्याजी सुपरहिट' गैंग की पहली झलक।'

ये भी पढ़ें: रेप केस में फंसे मिथुन के बेटे मिमोह ने की शादी, देखें PHOTOS

मारधाड़ से भरपूर इस कॉमेडी फिल्म में सनी के अलावा, प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, अमिषा पटेल, संजय मिश्रा, बृजेंद्र कला, जयदीप अहलावत, मुकुल देव, पंकज त्रिपाठी और पंकज झा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

पोस्टर में सनी रंगबिरंगा चश्मा पहने दो बंदूक हाथ में लिए नजर आ रहे हैं, जबकि उनके एक तरफ अरशद हैं और दूसरी तरफ श्रेयस है।

'भैय्याजी सुपरहिट' का निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं। सनी ने बॉलीवुड में ज्यादातर गंभीर भूमिकाएं निभाईं हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह कॉमेडी फिल्में कर रहे हैं।

उनकी 'यमला पगला दीवाना : फिर से' भी जल्द रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: पालतू के साथ ऐसे करे ट्रिप की प्लानिंग, नहीं होंगे परेशान!

Source : IANS

Sunny Deol Bhaiyyaji Superhitt
      
Advertisment