/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/10/17-sunydeol.jpg)
'भैय्याजी सुपरहिट' का पहला पोस्टर (ट्विटर)
एक्टर सनी देओल ने मंगलवार को अपनी फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' की पहली झलक जारी की। उन्होंने बताया कि यह फिल्म 19 अक्टूबर, 2019 को रिलीज होगी।
सनी ने फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर जारी किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'सिर्फ आप के लिए, ये है 'भैय्याजी सुपरहिट' गैंग की पहली झलक।'
Sunny Deol, Preity G Zinta, Arshad Warsi, Shreyas Talpade, Ameesha Patel, Sanjay Mishra, Brijendra Kala, Jaideep Ahlawat, Mukul Dev, Pankaj Tripathi and Pankaj Jha... #BhaiajiSuperhit to release on 19 Oct 2018
... Directed by Neerraj Pathak... First look poster: pic.twitter.com/azUxb8td6z — taran adarsh (@taran_adarsh) July 10, 2018
ये भी पढ़ें: रेप केस में फंसे मिथुन के बेटे मिमोह ने की शादी, देखें PHOTOS
मारधाड़ से भरपूर इस कॉमेडी फिल्म में सनी के अलावा, प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, अमिषा पटेल, संजय मिश्रा, बृजेंद्र कला, जयदीप अहलावत, मुकुल देव, पंकज त्रिपाठी और पंकज झा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
पोस्टर में सनी रंगबिरंगा चश्मा पहने दो बंदूक हाथ में लिए नजर आ रहे हैं, जबकि उनके एक तरफ अरशद हैं और दूसरी तरफ श्रेयस है।
'भैय्याजी सुपरहिट' का निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं। सनी ने बॉलीवुड में ज्यादातर गंभीर भूमिकाएं निभाईं हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह कॉमेडी फिल्में कर रहे हैं।
उनकी 'यमला पगला दीवाना : फिर से' भी जल्द रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें: पालतू के साथ ऐसे करे ट्रिप की प्लानिंग, नहीं होंगे परेशान!
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us