मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल, बॉबी देओल के बाद बॉलीवुड में एक और देओल की एंट्री होने वाली है। सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है।
बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर काफी दिनों से चर्चा में रहने वाले करण देओल 'पल पल दिल के पास' से इंडस्ट्री में पारी शुरू कर रहे हैं।
इस फिल्म का निर्देशन खुद करण के पापा सनी देओल कर रहे है। इस लव फिल्म की शूटिंग मनाली में होगी जिसकी तैयारी सनी काफी वक़्त से कर रहे है।
फिल्म का पहला टीजर फरवरी में वैलेंटाइन डे पर रिलीज किया जाएगा। सनी देओल ने बेटे करण की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, 'शूट पर करण का पहला दिन, मेरा बेटा बड़ा हो गया है।'
करण भी अपने पिता की तरह रोमांटिक फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। सनी देओल ने 'बेताब' फिल्म से डेब्यू किया था।
सनी देओल की हिट फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' के बाद अब पल पल दिल के पास को लेकर उन्होंने जी स्टूडियो से हाथ मिलाया है।
और पढ़ें: In Pics: शाहरुख खान की बेटी सुहाना हुई 17 साल की, गौरी खान ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Source : News Nation Bureau