Karan Deol मंगेतर दृशा के साथ आए नजर, देखें कौन हैं सनी देओल की बहू

हिंदी फिल्मों के एंग्री यंग जट सनी देओल के बेटे जल्द ही शादी करने वाले हैं. कुछ दिनों पहले ही हमने आपको ये अपडेट दी थी.

हिंदी फिल्मों के एंग्री यंग जट सनी देओल के बेटे जल्द ही शादी करने वाले हैं. कुछ दिनों पहले ही हमने आपको ये अपडेट दी थी.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
Karan deol fiance drisha

करन और दृशा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

हिंदी फिल्मों के एंग्री यंग जट सनी देओल के बेटे जल्द ही शादी करने वाले हैं. कुछ दिनों पहले ही हमने आपको ये अपडेट दी थी. अब हम आपको करन की होने वाली दुल्हन से मिलवाने वाले हैं. हाल में दोनों साथ नजर आए...अब बड़ी मुश्किल से तो नया कपल सामने आया था तो पैपराजी पीछे कैसे रह सकते थे. इस मौके का भरपूर फायदा उठाया गया और अब करन और उनकी मंगेतर दृशा की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. 

Advertisment

दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे और धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर की मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर इनकी सगाई की गई. सगाई भी काफी गुपचुप तरीके से की गई थी. जब अचानक खबर आई तो सभी को तस्वीरों का इंतजार था लेकिन परिवार के किसी सदस्य ने सगाई से जुड़ी कोई पोस्ट या इंस्टा स्टोरी नहीं शेयर की थी.

कैजुअल लुक ने किया इंप्रेस 

यूं तो जनता करन को शेरवानी और दृशा को दुल्हन के लाल जोड़े में देखने का इंतजार कर रही है...लेकिन उनका कैजुअल लुक भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. शायद दोनों अपना एथनिक लुक शादी के लिए बचा कर रखना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि इनकी शादी 16 से 18 जून के बीच हो सकती है. अब अगर आप दृशा को लेकर कनफ्यूज हैं तो बता दें कि वह फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं. उनके बारे में फिलहाल मीडिया में ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की गई हैं. शायद करन से शादी के बाद ही इस पर खुलासा हो कि दृशा क्या करती हैं और क्या करने की प्लानिंग कर रही हैं. फिलहाल जो अपडेट है उससे तो यही पता चलता है कि दृशा फिल्मी बैग्राउंड से नहीं हैं और ना ही उनकी फिल्मों में आने की कोई इच्छा है. वहीं करन की बात करें तो वह अपने-2 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह अपने दादा धर्मेंद्र, पापा सनी देओल और चाचा बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Newsnationtv.com/topic/exitpollwithnn

Twitter पर  #ExitPollwithNN पर विजिट करें और पाएं कर्नाटक चुनाव की पल-पल की खबर

karan deol Sunny Deol
Advertisment