Sunny Deol Birthday: 'मेरे बुरे वक्त में मेरी ताकत थी पत्नी,' सनी देओल ने खोले कई राज

एक फिल्म स्टार होने के नाते, सनी (Sunny Deol) अपने लिंक अप की अफवाहों से गुज़रे हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा कहा है कि ऐसी अफवाहों ने कभी भी उनके निजी जीवन को प्रभावित नहीं किया है.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Sunny Deol Birthday

Sunny Deol Birthday( Photo Credit : social media)

सनी देओल  (Sunny Deol Birthday) आज 66 साल के हो गए हैं, उन्होंने 40 सालों से अधिक समय से एक एक्शन स्टार होने की छवि बनाए रखी है और भले ही वह अपने जीवन के अधिकतर समय लोगों की नजरों में रहे हैं, लेकिन वह अपनी निजी जगह को जितना संभव हो सके बनाए रखने में कामयाब रहे हैं. सनी  (Sunny Deol) ने 1984 में अपनी पत्नी पूजा देओल (Pooja Deol) से शादी की और भले ही उनकी शादी को लगभग 39 साल हो गए हों, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की.

Advertisment

'मेरे बुरे क्षणों में वह मेरी ताकत है'

एक फिल्म स्टार होने के नाते, सनी (Sunny Deol) अपने लिंक अप की अफवाहों से गुज़रे हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा कहा है कि ऐसी अफवाहों ने कभी भी उनके निजी जीवन को प्रभावित नहीं किया है. दरअसल, 2001 में फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में, जब सनी से उनकी महिला फैंस के बारे में पूछा गया था और क्या इससे उनकी पत्नी पूजा को परेशानी होती है, तो गदर 2 स्टार ने कहा कि पूजा एक "बेहतरीन" हैं, जिन्होंने "कभी शिकायत नहीं की." उन्होंने साझा किया, “मुझे यकीन है कि वह मेरी महिला फैंस के साथ ठीक हैं. पूजा एक बेहतरीन पत्नी रही हैं. वह मेरे पेशे के बारे में बेहद समझदार रही हैं. मेरे बुरे क्षणों में वह मेरी ताकत रही है. यह उनके लिए आसान नहीं है लेकिन उन्होंने कभी शिकायत नहीं की. हम एक-दूसरे को 20 साल से अधिक समय से जानते हैं और हमारा रिश्ता आज बिल्कुल सही है. ''

ये भी पढ़ें-Dream Girl 2: ओटीटी पर जल्द रिलीज होगी आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2', जानें फुल डिटेल्स

'खेल का हिस्सा" थीं अफवाहें'

सनी 1980 के दशक से अपनी महिला फैंस के प्रति पूजा की प्रतिक्रियाओं के बारे में सवालों के जवाब दे रहे हैं, क्योंकि 1984 में आईटीएमबी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि उनकी तत्कालीन मंगेतर पूजा ने उनके लिंक-अप अफवाहों पर क्या प्रतिक्रिया दी थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या इस तरह की खबरें उन तक पहुंचती हैं तो उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता कि उन तक पहुंचती हैं या नहीं. ऐसा कुछ नहीं है.” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि ऐसी अफवाहें "खेल का हिस्सा" थीं.''

Source : News Nation Bureau

Dharmendra Sunny Deol Entertainment News in Hindi sunny deol news latest news in Hindi Sunny Deol Birthday news nation hindi news actor sunny deol Bollywood News
      
Advertisment