भाजपा के स्टार प्रचारक व फ़िल्म अभिनेता सन्नी देओल ने किया अजमेर में रोड शो, भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में किया रोड शो, 7 किलोमीटर लंबे रोड शो में उमड़ी हजारों की भीड़..
राजस्थान के अजमेर जिले में 29 अप्रैल को मतदान होगा, ऐसे में आज प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, तो वहीं भाजपा प्रत्याशी भागीरथी चौधरी के समर्थन में आज फ़िल्म अभिनेता सन्नी देओल ने अजमेर में रोड शो किया .
भाजपा के स्टार प्रचारक अभिनेता सन्नी देओल का रोड शो सुबह करीब सवा 11 बजे शहर के राजा साइकिल चौराहे से शुरू हुआ, जो श्रीनगर रोड, मार्टिण्डल ब्रिज, जीसीए, केसरगंज, डिग्गी बाजार, मदारगेट, गांधी भवन, कचहरी रोड सहित अन्य मार्गो से होता हुआ नया बाजार पर सम्पन्न हुआ, करीब 7 किलोमीटर लंबे रोड शो का जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया, रोड शो में हजारों की संख्या ने प्रशंसक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बता दें कि सनी देओल पंजाब के गुरुदासपुर से चुनाव लड़ते हुए नजर आएंगे. सनी देओल को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई थी. साल 1983 में फिल्म 'बेताब' से सनी देओल ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने 'बॉर्डर', 'दामिनी' और 'गदर' जैसी हिट फिल्में दी.
Source : News Nation Bureau