/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/16/sunny-deol-28.jpg)
Karan Deol Wedding( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को मुंबई में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन कुछ दिनों पहले शुरू हुआ था और उनके रोका सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. बीती रात करण देओल मेहंदी की रस्म के लिए देओल के घर पहुंचे और पीले रंग का कुर्ता पहने नजर आए. वह अपनी हथेली पर अपनी मंगेतर द्रिशा का नाम फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे थे. यही नहीं इस मौके पर दूल्हे राजा के पापा सनी देओल ने भी मेहंदी सजाई और उनकी मेहंदी के डेजाइन ने सभी का दिल जीत लिया.
आपको बता दें कि, सनी देओल को उनके बेटे करण देओल की मेहंदी सेलिब्रेशन में देखा गया था. एक क्लिप में उन्हें परिवार के कुछ सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था. एक अन्य वीडियो क्लिप में, सनी देओल को एंट्री गेट पर तैनात पैपराजी का अभिवादन करते देखा गया था और ऐसा करते हुए उन्होंने अपने मेंहदी से सजे हाथों को दिखाया. सनी देओल ने अपने हाथों पर हर धर्म के प्रतीक को बनवाया था. अभिनेता की मेंहदी ये दर्शाती है कि वह हर धर्म को लेकर अपने अंदर कितनी इज्जत रखते हैं. एक्टर के लुक की बात करें तो वह व्हाइट पैंट के साथ पेस्टल पिंक शर्ट पहने नजर आए.
यह भी पढ़ें - Karan-Drisha Wedding: पीले ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए करण देओल, दूल्हे राजा ने द्रिशा के नाम की रचाई मेहंदी
जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, करण देओल की मंगेतर द्रिशा आचार्य दिग्गज फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती हैं. करण और द्रिशा की कथित तौर पर 18 जून को शादी होगी, जिसके बाद रात में रिसेप्शन होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हल्दी के अलावा सभी फंक्शन ताज लैंड्स एंड पर होंगे. दिग्गज अभिनेता और करण देओल के दादा धर्मेंद्र भी शादी में शामिल होंगे. एक सूत्र ने एचटी को बताया, 'धर्मेंद्र जी अपने पोते की शादी को मिस नहीं करेंगे. पूरे देओल खानदान में काफी लंबे समय बाद शादी होने वाली है और पूरा परिवार इसे लेकर काफी एक्साइटेड है. वे शादी में जोड़े को आशीर्वाद देने आएंगे. यह साफ नहीं है कि वह उम्र के कारण पार्टी के लिए वापस रहेंगे या नहीं."