/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/19/karan-deol-wedding-2-78.jpg)
Sunny Deol Welcomes Drisha Acharaya( Photo Credit : Social Media)
Sunny Deol Welcomes Drisha Acharaya: सनी देओल के बेटे करण देओल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य से शादी रचाई है. सोशल मीडिया पर कपल की वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं. शादी के सभी फंक्शन हो चुके हैं. बीती रात देओल परिवार ने बहूरानी के स्वागत के लिए ग्रैंड रिसेप्शन दिया था. अब सोशल मीडिया पर सनी देओल ने अपने घर की बहू के स्वागत में एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
करण देओल की शादी के बाद देओल परिवार में एक नये सदस्य की एंट्री हो गई है. द्रिशा आचार्य भी अब इस फिल्मी फैमिली का हिस्सा हैं. सनी देओल और बॉबी देओल ने अपनी नई नवेली बहू को बेटी मान लिया है. सोशल मीडिया पर पहले बॉबी देओल ने करण और द्रिशा को बधाई दी थी. अब खुद ससुर सनी देओल ने भी बहू का शानदार स्वागत किया है.
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर बेटे करण और द्रिशा की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''आज मुझे एक खूबसूरत बेटी मिल गई है... ऊपर वाले की कृपा तुम दोनों बच्चों पर बनी रहे...'' फोटो में सनी देओल बहू-बेटे के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
बहू के आने पर इमोशनल हुए सनी देओल
सनी देओल की इस पोस्ट पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. 'गदर 2' एक्टर की सोच और दरियादिली को फैंस ने खूब सराहा है. इधर सोशल मीडिया पर करण देओल के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें वायरल हैं जिनमें कपल एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे थे.
करण देओल और द्रिशा आचार्य 18 जून को शादी के बंधन में बंधे थे. सिंपल पंजाबी वेडिंग के बाद देओल परिवार ने एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया था जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारें शामिल हुए थे. करण की शादी में सलमान खान, आमिर खान से लेकर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी पहुंचे थे.