दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया पर दबाव कम होता दिख रहा है: शिखर धवन
Chanakya Niti: हर मर्द को छुपाकर रखनी चाहिए ये बातें, वरना हर कोई उड़ाएगा मजाक
निष्पक्ष व्यापार सुनिश्चित करने के लिए आसियान सदस्य देशों के साथ बातचीत में तेजी लाने की उम्मीद : पीयूष गोयल
शेफाली के बिना पराग का हो गया ऐसा हाल, पत्नी की याद में फिर शेयर किया इमोशनल वीडियो
राहुल गांधी नहीं, प्रधानमंत्री मोदी कर रहे संविधान की रक्षा : गिरिराज सिंह
क्यों जरूरी था बिहार में मतदाता सूची का पुनरीक्षण, सीमावर्ती जिलों से चौकाने वाला आधार डाटा आया सामने
'इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल होने वाला है' पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को बताया जीत का दावेदार
घर में 6 महीने से सड़ रही थी एक्ट्रेस की डेड बॉडी, लाश पर लग गए थे कीड़े, पहचान पाना भी था मुश्किल
कितनी है पढ़ी-लिखी छांगुर बाबा की गर्लफ्रेंड नीतू नवीन रोहरा , जानें कैसे बनीं धर्मांतरण रैकेट की सरगना

धर्मेंद्र पर बनेगी बायोपिक? बेटे सनी देओल ने कही बड़ी बात

एक्टर सनी देओल का कहना है कि उनकी अपने पिता और प्रतिष्ठित अभिनेता धर्मेंद्र की बायोपिक बनाने में दिलचस्पी है, बशर्ते उन्हें एक अच्छे लेखक और निर्देशक मिल सकें, जो कहानी को रोचक अंदाज में पिरोएं।

एक्टर सनी देओल का कहना है कि उनकी अपने पिता और प्रतिष्ठित अभिनेता धर्मेंद्र की बायोपिक बनाने में दिलचस्पी है, बशर्ते उन्हें एक अच्छे लेखक और निर्देशक मिल सकें, जो कहानी को रोचक अंदाज में पिरोएं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
धर्मेंद्र पर बनेगी बायोपिक? बेटे सनी देओल ने कही बड़ी बात

धर्मेंद्र (फाइल फोटो)

एक्टर सनी देओल का कहना है कि उनकी अपने पिता और प्रतिष्ठित अभिनेता धर्मेंद्र की बायोपिक बनाने में दिलचस्पी है, बशर्ते उन्हें एक अच्छे लेखक और निर्देशक मिल सकें, जो कहानी को रोचक अंदाज में पिरोएं। पिता की बायोपिक में दिलचस्पी के बारे में पूछे जाने पर सनी देओल बहुत दिलचस्प बात कही।

Advertisment

सनी ने कहा, 'मुझे लगता है आजकल बायोपिक बनाने का ट्रेंड निकल पड़ा है। ये अच्छा आइडिया है। मैं पापा पर बायोपिक बनाने का इच्छुक हूं, लेकिन इसके लिए हमें एक अच्छा राइटर और डायरेक्टर चाहिए होगा, जो पिता की जिंदगी को मजेदार तरीके से बता सके।'

ये भी पढ़ें: रियल एस्टेट विवाद पर कंगना रनौत ने कहा, चुकाया सारा बकाया

यह पूछने पर कि क्या वे पर्दे पर अपने पिता का रोल करने के इच्छुक हैं?

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैंने इस बारे में सोचा नहीं है। सिर्फ मैं ही नहीं मेरा बेटा भी युवा धर्मेद्र की भूमिका निभा सकता है लेकिन सब कुछ कहानी पर निर्भर करेगा।'

बता दें कि देओल्स की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' 31 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें देओल परिवार के अलावा सलमान खान, रेखा, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा और गिप्पी गरेवाल मेहमान कलाकार की भूमिका में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: Big Boss 12: क्या एडल्ट स्टार डैनी डी और महिका शर्मा होंगे सबसे महंगे?

फिल्म में जॉनी लीवर, असरानी, शरद सक्सेना और कृति खरबंदा अहम किरदार निभा रहे हैं।

Source : IANS

Sunny Deol Dharmendra
      
Advertisment