“संविधान नहीं, पहले शरीयत मानेंगे”, युवक की बातें सुनकर कानों पर नहीं होगा विश्वास
ये हैं भारत के सबसे सस्ते विश्वविद्यालय, जहां MBBS और इंजीनियरिंग जैसे कोर्स में भी लगती है मामूली फीस
आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक है Morning Anxiety, सुबह उठते ही होता है ऐसा फील
Weather Update: आज दिल्ली सहित इन प्रदेशों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
रेलवे ट्रैक पर दौड़ती ट्रेन के सामने अचानक आ गई बच्चों से भरी स्कूल बस, फिर जो हुआ...देखें वीडियो
आपने कहां-कहां किया इन्वेस्ट, सिर्फ इस एक ID से चल जाएगा पता
बिहार : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से शेखपुरा की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
डिओगो जोटा की मौत की वजह कार की स्पीड, प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण: फॉर्म संग्रह 14 दिनों में लगभग आधे के करीब पहुंचा, अभी 17 दिन बाकी

Sunny Deol Dance Video: बेटे की रोका सेरमनी में खुशी से झूमते नजर आए सनी देओल, देखें यहां

सनी देओल का ऑफ-स्क्रीन डांस इंटरनेट पर हिट हो गया. फैंस को सनी पाजी का ये सादगी भरा अंदाज पसंद आया है.  

सनी देओल का ऑफ-स्क्रीन डांस इंटरनेट पर हिट हो गया. फैंस को सनी पाजी का ये सादगी भरा अंदाज पसंद आया है.  

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sunny Deol Dance Video

Sunny Deol Dance Video( Photo Credit : Social Media)

Sunny Deol Dance Video: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी होने वाली हैं. हाल में करण की रोका सेरेमनी हुई थी. करण अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य से शादी रचाने वाले हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर देओल फैमिली फंक्शन की फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वायरल वीडियो में सनी देओल डांस करते नजर आ रहे हैं. सनी के डांस मूव्स ने इंटरनेट पर फैंस का दिल जीत लिया है. बेटे की शादी को लेकर 'गदर 2' एक्टर की खुशी साफ झलक रही थी. 

Advertisment

देओल परिवार में करण देओल के प्री-वेडिंग चल रहे हैं जो तीन दिन तक चलेंगे. सब लोग खुशी-खुशी करण की शादी की तैयारियों में जुटे हैं. पापा सनी देओल भी बेटे की शादी में खुशी से झूम रहे हैं. घर में नई बहू के आने से पहले ही सबके कदम थिरकने लगे हैं. सोशल मीडिया पर सनी देओल का एक वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है. इसमें सनी पाजी 'मोरनी बन के' गाने पर मस्त डांस करते दिखे. फैंस के लिए ऐसा पहली बार है जब उन्होंने सनी देओल को लाइव डांस करते देखा. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Celeb Tadka (@celeb_tadka)

यूं तो फिल्मों में सनी देओल का फनी डांस अभी तक चर्चा में रहा है. वो डांस में कच्चे हैं फिर भी बेटे की शादी पर खुद को नाचने से रोक नहीं पाए. एक्टर हाथ ऊपर उठाकर धीमे-धीमे कदम थिरकाते दिख रहे हैं. सनी का ऑफ-स्क्रीन डांस इंटरनेट पर हिट हो गया. फैंस को सनी पाजी का ये सादगी भरा अंदाज पसंद आया है.  

वीडियो में हम देख सकते हैं कि सनी देओल ऑल-ब्लैक ड्रेस में हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने ब्लैक शर्ट पहनी हुई है जिसे उन्होंने मैचिंग पैंट और ब्लैक शूज के साथ पेयर किया था. गदर एक फैमिली पर्सन के साथ डांस करने में डूबे हुए हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो 'गदर 2' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. सुपरहिट फिल्म गदर 2 में एक्टर तारा सिंह के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी होंगी. 

बजरंगी भाईजान 2 Sunny Deol सनी देओल Gadar 2 Gadar Sunny Deol son सनी देओल डांस karan deol Sunny Deol Dance Karan Deol wedding करण देओल करण देओल वेडिंग
      
Advertisment