/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/11/65-posterboys.jpg)
फिल्म 'पोस्टर ब्वॉयज' का पोस्टर
बॉलीवुड के देओल ब्रदर्स दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रहे है। सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े की मूवी 'पोस्टर ब्वॉयज' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।
फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार को 4.15 करोड़ रु का कलेक्शन किया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़ों की जानकारी दी।
तरण के ट्वीट के मुताबिक, 'पोस्टर बॉयज' ने रिलीज के पहले दिन 1.75 करोड़ जबकि शनिवार को 2.40 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में 37.14 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
#PosterBoys shows an upward trend on Day 2... Witnesses 37.14% growth... Fri 1.75 cr, Sat 2.40 cr. Total: ₹ 4.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 10, 2017
#PosterBoys Fri 1.75 cr, Sat 2.40 cr, Sun 3.10 cr. Total: ₹ 7.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2017
और पढ़ें: बॉलीवुड की 'हसीना' श्रद्धा कपूर एक्शन-ड्रामा मूवी 'साहो' में निभाएंगी ये किरदार
'पोस्टर ब्वॉयज' साल 2014 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'पोश्टर बोयज' का रीमेक है।
इसे श्रेयस तलपड़े ने प्रोड्यूस किया था और अब उन्होंने फिल्म के हिंदी रीमेक को डायरेक्ट किया। फिल्म में इन तीनों के अलावा सोनाली कुलकर्णी, लारा दत्ता और उर्वशी रतौला भी हैं।
और पढ़ें: केआरके पर भड़की कंगना की बहन रंगोली, ट्विटर बना जंग का मैदान
Source : News Nation Bureau