/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/12/11-poster.jpg)
'पोस्टर ब्वॉयज' ने कमाए 7.25 करोड़ (इंस्टाग्राम फोटो)
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म 'पोस्टर ब्वॉयज' बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन तो फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की, लेकिन ओपनिंग वीकेंड यानि सिर्फ तीन दिनों में 7.25 करोड़ का कारोबार किया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि शुक्रवार को फिल्म ने 1.75 करोड़, दूसरे दिन 2.40 करोड़ और तीसरे दिन 3.10 करोड़ की कमाई की। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 37.14 फीसदी और रविवार को 29.17 फीसदी ग्रोथ मिली।
#PosterBoys Fri 1.75 cr, Sat 2.40 cr, Sun 3.10 cr. Total: ₹ 7.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2017
ये भी पढ़ें: TV शो 'कसम तेरे प्यार की' के एक्टर रोहित शर्मा करना चाहते हैं नेगेटिव रोल
#PosterBoys day-wise growth in %...
Sat: 37.14%
Sun: 29.17%
India biz. #PB— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2017
बता दें कि 'पोस्टर ब्वॉयज' में सनी देओल और बॉबी देओल के साथ श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म को श्रेयस तलपड़े ने डायरेक्ट करते हुए निर्देशन में डेब्यू किया है।
यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'पोश्टर बोयज' का रीमेक है। इसमें सोनाली कुलकर्णी, लारा दत्ता और उर्वशी रतौला भी हैं।
ये भी पढ़ें: संजय दत्त खुद को मानते हैं बेगुनाह, निजी जिंदगी के खोले कई राज
Source : News Nation Bureau