Advertisment

VIDEO: लंदन में सनी देओल, डिंपल कपा​डिया एक-दूसरे का हाथ पकड़े आए नजर

एक और बॉलीवुड कपल लंदन के एक बस स्टॉप पर स्पॉट किया गया। इस तस्वीर में दोनों एक साथ बस स्टॉप पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
VIDEO: लंदन में सनी देओल, डिंपल कपा​डिया एक-दूसरे का हाथ पकड़े आए नजर

सनी देओल और डिंपल कपा​डिया (फाइल फोटो)

Advertisment

हाल ही में न्यूयार्क में रणबीर कपूर और माहिरा खान की स्मोकिंग करती हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। इसके बाद खुद ऋषि कपूर को आगे आकर सफाई देने पड़ी की उनका बेटा यंग है, वह किसी से भी मिल सकता है।

य​ह मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक और बॉलीवुड कपल लंदन के एक बस स्टॉप पर स्पॉट किया गया। इस तस्वीर में दोनों एक साथ बस स्टॉप पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े साथ में बैठे बातें करते नजर आ रहे हैं। इन दोनों का यह वीडियो केआरके ने ट्वीट किया है। मुंबई मिरर की खबर के अनुसार इससे पहले भी दोनों एक साथ दिखाई दिये हैं।

और पढ़ें: Bday Spl: रोमांस के जादूगर यश चोपड़ा ने चांदनी, सिलसिला लेकर बॉलीवुड की दी कई शानदार फिल्में

सनी देओल और डिंपल कपा​डिया की यह फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इससे पहले दोनों को जुलाई में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। दोनों ने एक साथ मंजिल मंजिल, गुनाह, अर्जुन और आग का गोला फिल्म की है। इन फिल्मों में दोनों की जबर्दस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है।

हाल ही में सनी देओल श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'पोस्टर ब्वॉय' में नजर आए थे। यह सुपरहिट मराठी फिल्म का रिमेक है।

और पढ़ें: अमूल ने बनाया राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' का डूडल

Source : News Nation Bureau

Dimple Kapadia Sunny Deol London
Advertisment
Advertisment
Advertisment