/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/08/sunil-shetty-same-91.jpeg)
सुनील शेट्टी( Photo Credit : https://twitter.com/SunielVShetty)
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के अनुसार बी टाउन में जैकी श्रॉफ और शाहिद कपूर के कपड़े पहने का तरीका (ड्रेसिंग सेंस) सबसे अच्छा अच्छा है. बॉलीवुड के सबसे फिट सेलिब्रिटियों में से एक सुनील शेट्टी ने कहा, "फैशन में अगर मुझे किसी को फॉलो करना हुआ तो मैं जैकी श्रॉफ को करुंगा. वहीं आज के दौर में देखा जाए तो जो सबसे अच्छी ड्रेस चुनते हैं वो शाहिद कपूर हैं."
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र को आई पुराने दौर की याद, ड्रिलिंग फर्म में करते थे काम
सुनील शेट्टी ने कहा, "शाहिद पर सारे परिधान अच्छे लगते हैं. मेरे ख्याल से ये दोनों उन कुछ लोगों में से हैं, जो अपने कपड़ों में सहज महसूस करते हैं." उन्होंने आगे कहा, "अगर किसी के शरीर का आकार अच्छा है, तो उस पर कुछ भी अच्छा लगता है." शेट्टी (58) जल्द ही प्रियदर्शिनी की बहुभाषी पीरियड ड्रामा फिल्म 'मरक्कर अरबिकाडालिंते सिंहम' में नजर आएंगे.
Source : IANS