/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/21/86-13-251360896tkss6_5.jpg)
कपिल शर्मा के साथ हुई कथित लड़ाई को लेकर सुनिल ग्रोवर ने उन्हें करारा जवाब दिया है। सुनिल ग्रोवर ने आज सुबह एक ट्वीट के जरिए कपिल पर हमला बोला। उन्होंने कपिल शर्मा को कहा है कि इंसानों को इंसानों जैसी इज्जत देना सीख लें क्योंकि वह भगवान नहीं है।
सुनील ग्रोवर ने कपिल के लिए क्या लिखा
हां भाईजी, यह सही है कि आपकी इस हरकत से मुझे बहुत दुख पहुंचा है। आपके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला। लेकिन आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि इंसानों को इंसानों जैसी इज्जत देना सीख लें। उन्होंने आगे लिखा सभी आपकी तरह सफलता नहीं पा सकते और न ही सभी के पास आपके जितना टैलेंट होता है। अगर होता, तो आपकी वैल्यू कौन करता। इसलिए दूसरों की मौजूदगी की कद्र करना सीखें।
और पढ़ें: कपिल ने मांगी 'डॉ गुलाटी' से माफी कहा, आपको पता है मैं आपसे बेहद प्यार करता हूं
अगर आपकी किसी गलत बात पर आपको दुरुस्त करता है तो उसे गाली न दें। कम से कम उन लोगों के सामने, खासतौर पर महिलाओं के आगे अभद्र भाषा के प्रयोग से बचें, जिनका आपके स्टारडम से कुछ लेना-देना नहीं है। मैं आपको इस बात के लिए भी शुक्रिया कहता हूं कि आपने मुझे एहसास करवाया कि यह आपका शो है और आप जब चाहें, जिसे चाहें इससे बाहर कर सकते हैं।
आप मजाक के बादशाह हैं और अपनी फील्ड में बेस्ट हैं। लेकिन याद रखें कि आप 'भगवान' नहीं हैं। अपना ध्यान रखें। साथ ही ये प्रार्थना भी है कि आपको आगे और सफलता मिले।
सुनील ग्रोवर के इस पोस्ट के बाद कपिल शर्मा ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि मैं अब आपसे और ज्यादा प्यार करने लगा हूं। मुझे अक्ल आ गई है।
@WhoSunilGrover paji dil jitt liya tusi.. now I love u more n more n more .. hun bada mazaa aan wala a.. akal aan to baad.. I love u.
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 21, 2017
आपको बता दे कि पिछले दिनों यह खबर आई कि कपिल जब सिडनी से एक शो करके लौटे थे। तब फ्लाइट में उनके साथ मौजूद सुनील ग्रोवर से उसकी किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। लड़ाई इतनी बढ़ गई की बात गाली-गलौच और मारपीट तक पहुंच गई। खबरों के मुताबिक कपिल ने सुनील से कहा कि तू है कौन? तेरा शो फ्लॉप हो गया था। तू मेरा नौकर है। तुने जो ऑस्ट्रेलिया में शो किया था, वो भी फ्लॉप हो गया था।
From a friend, with love @KapilSharmaK9pic.twitter.com/2c7uQ5jqH5
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 21, 2017
और पढ़ें: कपिल ने मांगी 'डॉ गुलाटी' से माफी कहा, आपको पता है मैं आपसे बेहद प्यार करता हूं
Source : News Nation Bureau