कपिल शर्मा ने सुनील का नाम देख बदल दी थी लाइनें, सुनील ग्रोवर ने कहा -'मेरा भी शो था वो'

कपिल शर्मा की 100 वे एपिसोड की स्क्रिप्ट में सुनील ग्रोवर का नाम था लेकिन सुनील का नाम देखकर कपिल शर्मा ने अपनी लाइनें ही बदल दी।

कपिल शर्मा की 100 वे एपिसोड की स्क्रिप्ट में सुनील ग्रोवर का नाम था लेकिन सुनील का नाम देखकर कपिल शर्मा ने अपनी लाइनें ही बदल दी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कपिल शर्मा ने सुनील का नाम देख बदल दी थी लाइनें, सुनील ग्रोवर ने कहा -'मेरा भी शो था वो'

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा (फाइल फोटो)

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में हुए विवाद के बाद से दोनों कलाकारों से जुड़ी खबर सुर्ख़ियों में रहती है। हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' ने अपने 100 एपिसोड पूरे किए। कपिल शर्मा ने अपने सेट पर जश्न मनाया और अपनी पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया।

Advertisment

उन्होंने बिना नाम लिए टीम के उन सदस्यों को भी धन्यवाद करते हुए कहा, 'जो अब कपिल के शो का हिस्सा नहीं हैं। खबरों के मुताबिक एपिसोड की स्क्रिप्ट में सुनील ग्रोवर का नाम था लेकिन सुनील का नाम देखकर कपिल शर्मा ने अपनी लाइनें ही बदल दीं।'

स्पॉटब्वॉय की खबर के अनुसार सुनील ने कहा, 'सच कहूं तो मैंने 100वां एपिसोड नहीं देखा है। लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है कि उन्होंने मेरा नाम नहीं लिया? मैं शो का महत्वपूर्ण हिस्सा था। क्या मैं नहीं था? मुझे क्यों धन्यवाद देना? मेरा भी तो शो था वो।'

सुनील ने बताया कि शो छोड़ने के बाद उन्होंने एक भी एपिसोड नहीं देखा है। सुनील ने कहा, 'मैं बहुत बिजी हूं। मैंने केवल कुछ प्रोमो देखे हैं।'

कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर,चंदन प्रभाकर,अली असगर और सुगंधा मिश्रा का नाम नहीं लिया था।

और पढ़ें: 'बाहुबली 2' के राइट्स नहीं मिले इसलिए दिल्ली का 'शीला' सिनेमाहॉल होगा बंद, अमिताभ ने भी देखी हैं यहां कई फिल्में

कपिल शर्मा से फ्लाइट में झगड़ा होने के बाद चैनल ने सुनील से वादा किया था कि वे उन्हें नया शो ऑफर करेंगे। सुनील ग्रोवर के साथ चंदन प्रभाकर और अली असगर ने भी 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह दिया हैं

खबरों के मुताबिक सुनील ग्रोवर सोनी टीवी के अपकमिंग शो 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' के छठे सीजन को होस्ट करते नजर आ सकते हैं।

और पढ़ें: 'हम पांच' याद है? जल्द ही मार्डन ट्विस्ट के साथ आने वाला है तीसरा सीजन

Source : News Nation Bureau

Sunil Grover Kapil Sharma the kapil sharma show
Advertisment