हार्ट सर्जरी के बाद Sunil Grover ने खुद ट्वीट करके सबको चौंकाया, कही ये बात

अचानक यह खबर सुनकर सुनील ग्रोवर के चाहने वाले लोग उनके लिए दुआएं करने लगे. बॉलीवुड के दबंग खान सलमान (Salman Khan) से लेकर कई बड़े बॉलीवुड दिग्गज सितारों ने भी सुनील ग्रोवर के लिए जल्द ठीक होने का संदेश भेजा था

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
sunil

हार्ट सर्जेरी के बाद Sunil Grover ने खुद ट्वीट करके सबको चौंकाया( Photo Credit : filmi beat)

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की हालत पिछले दिनों काफी खराब थी. वो मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे. उनकी इस सर्जरी के बाद फैंस को काफी चिंता हो गई है. सिर्फ फैंस ही नहीं इंडस्ट्री से भी सुनील को जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं मिल रही थी. हाल ही में उनकी हार्ट सर्जरी हुई, जिसके बाद फैंस काफी परेशान हुए. अचानक यह खबर सुनकर सुनील ग्रोवर के चाहने वाले लोग उनके लिए दुआएं करने लगे. बॉलीवुड के दबंग खान सलमान (Salman Khan) से लेकर कई बड़े बॉलीवुड दिग्गज सितारों ने भी सुनील ग्रोवर के लिए जल्द ठीक होने का संदेश भेजा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खबर भी आई थी कि सलमान खान ने सुनील की जांच के लिए अपने डॉक्टरों की एक टीम को भेजा था. जो उनकी सेहत का ख्याल रख रहे थे. लेकिन अब सुनील ग्रोवर ने बड़े ही मज़ेदार और बिंदास अंदाज में खुद के ठीक होने को लेकर एक ट्वीट किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड सितारों से लेकर इस क्रिकेटर ने भी Kapil Sharma शो पर आने से किया मना

सुनील का ट्वीट

सुनील ग्रोवर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘भाई ट्रीटमेंट ठीक हो गया, मेरी चल रही है हीलिंग, आप सब की दुआओं के लिए, ग्रैटीट्यूड है मेरी फीलिंग! ठोको ताली!’ 

सलमान खान और सुनील ग्रोवर ने एक साथ साल 2019 में आई फिल्म ‘भारत’ में काम किया था. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने इससे पहले भी कई फिल्में की हैं साथ ही उन्होंने वेब सीरीज में भी अपना हुनर दिखाया है. फिल्मो के अलावा द कपिल शर्मा शो में भी सुनील ग्रोवर ने अपने हुनर के जलवे से सबको खूब हंसाया भी है. 

यह भी पढ़ें- गंगूबाई काठियावाड़ी का पहला गाना ढोलीड़ा हुआ रिलीज

Source : News Nation Bureau

sony tv kapil sharma latest bollywood news sunil grover heart surgery trending Bollywood news Sunil Grover Comedian Sunil Grover #SunilGrover sunil grover tweet
      
Advertisment