Advertisment

Sunil Grover हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, सामने आई तस्वीर

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद की उनकी पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें सुनील ग्रोवर सपोर्ट लेकर खड़े नजर आ रहे हैं.

author-image
Radha Agrawal
New Update
Sunil Grover

Sunil Grover ( Photo Credit : Instagram )

Advertisment

हाल ही में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने मुंबई के एक अस्पताल से हार्ट सर्जरी करवाई है. सुनील ग्रोवर सभी के फेवरेट हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover heart surgery)की हार्ट सर्जरी के बाद हॉस्पिटल (Sunil Grover discharged from hospital) से उन्हें छुट्टी दे दी गई है. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद की उनकी पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें सुनील ग्रोवर सपोर्ट लेकर खड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस हाल में भी उन्होंने पैपराजियों के कैमरे की तरफ हाथ दिखाया है. अपने चहेते कमीडियन को ठीक होकर घर लौटते देखकर उनके फैन्स बेहद खुश हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover heart surgery)की हार्ट सर्जरी के बाद हॉस्पिटल (Sunil Grover discharged from hospital) से उन्हें छुट्टी दे दी गई है. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद की उनकी पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें सुनील ग्रोवर सपोर्ट लेकर खड़े नजर आ रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ETimes (@etimes)

यह भी पढ़ें: Cryptocurrency से Amitabh Bachchan ने बनाए इतने करोड़

 हालांकि, इस हाल में भी उन्होंने पैपराजियों के कैमरे की तरफ हाथ दिखाया है. अपने चहेते कमीडियन को ठीक होकर घर लौटते देखकर उनके फैन्स बेहद खुश हैं. सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शोज में विभिन्न किरदार निभाकर सबके फेवरेट बन गए. 

यही नहीं सुनील, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ मैं हूं ना (2004) (Main Hoon Na), आमिर खान (Aamir Khan) के साथ गजिनी (2008) (Ghajini), सलमान खान (Salman Khan) के साथ भारत (2019) (Bharat), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ बागी (Baaghi) (2016), विशाल भारद्वाज की पटाखा (2018) जैसी कई फिल्मों में भी काम कर चुकें हैं. 

Source : News Nation Bureau

sunil grover first photo after discharged sunil grover heart surgery Sunil Grover sunil grover discharged from hospital सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी Sunil Grover discharged from the hospital sunil grover discharged
Advertisment
Advertisment
Advertisment