सुनील शेट्टी अपनी बेटी अथिया के साथ करना चाहते हैं फिल्म, लेकिन रखी ये शर्त

अथिया ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' के साथ कॅरियर की शुरुआत की थी। इस वक्त वह अपनी दूसरी फिल्म 'मुबारकां' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

अथिया ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' के साथ कॅरियर की शुरुआत की थी। इस वक्त वह अपनी दूसरी फिल्म 'मुबारकां' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सुनील शेट्टी अपनी बेटी अथिया के साथ करना चाहते हैं फिल्म, लेकिन रखी ये शर्त

अभिनेता सुनील शेट्टी का कहना है कि वह अपनी बेटी के साथ किसी फिल्म में काम करना चाहते हैं, लेकिन फिल्म उनकी बेटी पर केंद्रित होनी चाहिए।

Advertisment

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी बेटी अथिया के साथ नजर आ सकते हैं? सुनील ने कहा, 'निश्चित रूप से मैं चाहता हूं। मैं स्पष्ट कर दूं कि वह फिल्म अथिया पर केंद्रित होनी चाहिए। पापा उसके सहायक किरदार के तौर पर काम करेंगे। अन्यथा नहीं।'

अथिया ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' के साथ कॅरियर की शुरुआत की थी। इस वक्त वह अपनी दूसरी फिल्म 'मुबारकां' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके पिता का मानना है कि वह समय के साथ विकसित हो रही हैं।

ये भी पढ़ें: ... तो अनुष्का नहीं, ये होंगी बाहुबली प्रभास की दुल्हन!

सुनील ने कहा, 'वह अधिक आश्वस्त हो गई हैं। मैं अथिया में अलग शख्स देख रहा हूं। वह बिल्कुल एकाग्र और अनुशासित हैं। वह बहुत अच्छा कर रही हैं।' एक्टर ने बताया कि वह अधिक जागरूक, एकाग्र और जिम्मेदार बन गए हैं और यही आथिया के साथ भी हुआ है।

सुनील के बेटे अहान भी साजिद नाडियाडवाला की फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दो साल की ट्रेनिंग.. फिर भी 'संघमित्रा' से बाहर हो गईं श्रुति हासन?

 

I'm done.

A post shared by Ahan Shetty (@ahan.shetty) on Mar 15, 2017 at 6:54am PDT

इस बारे में सुनील का कहना है, 'वह बहुत उत्साहित हैं, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म के लिए कौन उत्सुक नहीं होगा? अहान मेहनती और अनुशासित हैं, इसलिए मुझे पता है कि वह निर्माताओं-निर्देशकों के लिए मुसीबत नहीं होंगे।'

 

👂🏼

A post shared by Ahan Shetty (@ahan.shetty) on Jan 30, 2016 at 7:14am PST

(IANS इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: गांजे का सेवन बढ़ा सकता है मसूड़ों का दर्द

Source : News Nation Bureau

Athiya Shetty Suniel Shetty
      
Advertisment