'बाहुबली' को टक्कर देने के लिए आ रहे हैं सुनील शेट्टी, देखें उनका ये दमदार लुक

सुनील शेट्टी की ये फिल्म वार बेस्ड होगी. जिसमें वह तलवारबाजी और कई स्टंट करते नजर आएंगे.

सुनील शेट्टी की ये फिल्म वार बेस्ड होगी. जिसमें वह तलवारबाजी और कई स्टंट करते नजर आएंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'बाहुबली' को टक्कर देने के लिए आ रहे हैं सुनील शेट्टी, देखें उनका ये दमदार लुक

बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी काफी लंबे टाइम से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन अब वह अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी देने के लिए वापस आ रहे हैं. जी हां, इस बार सुनील शेट्टी बाहुबली को भी टक्कर देने के मूड़ में हैं. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में सुनील 16वीं शताब्दी के समुद्री योद्धा के किरदार में नजर आएंगे.

Advertisment

खबरों की मानें तो फिल्म का नाम ‘मरक्कड़-द लॉयन ऑफ अरेबियन सी’होगा और जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. खास बात ये है कि दस साल बाद इस फिल्म के जरिए सुनील शेट्टी और प्रियदर्शन के साथ काम करेंगे. इससे पहले दोनों ने 'दे दना दन' में साथ काम किया था.

सुनील शेट्टी की ये फिल्म वार बेस्ड होगी. जिसमें वह तलवारबाजी और कई स्टंट करते नजर आएंगे. इसमें उनके साथ भुदेवा और मोहनलाल भी अहम किरदारों में हैं. खबरों की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ का है. जो कि साल 2020 में ही रिलीज हो पाएगी. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी दर्शकों तक पहुंचेगी. फिल्म की कहानी नेवी चीफ मोहम्मद अली उर्फ कुनाजी मरक्कड़ चतुर्थ की कहानी पर आधारित है.

Suniel Shetty hera pheri hulchul 16th-century warrior Marakkar: The Lion of the Arabian Sea Yeh Tera Ghar Yeh Mera Ghar De Dana Dan
      
Advertisment