बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान ने अपने पहले बच्चे, एक बेटे को सोमवार की शाम को जन्म दिया।
सुनिधि की डॉक्टर रंजना धानू ओर से जारी बयान में कहा गया, 'बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, सुनिधि और पति हितेश के घर 1 जनवरी 2018 की शाम 5.20 मिनट पर एक बेटे ने जन्म लिया।'
सूर्या अस्पताल के पीडियाट्रिक डायरेक्टर भूपेंन्द्र अवस्थी ने कहा,' डिलीवरी सामान्य रही और बच्चा स्वस्थ है।'
सुनिधि ने म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक के साथ शादी की। 16 साल की उम्र से करियर शुरू करने वाली सुनिधि ने पिछले साल सितंबर में बेबी बंप के साथ लाइव पर परफॉरमेंस देकर सबको चौंका दिया था।
सुनिधि ने 'रुकी रुकी', 'डांस पे चांस', 'कमली', 'मैं बनी तेरी राधा' जैसे कई पापुलर गाने सुनाए।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख़ खान ने अपने फैंस को दिया फिल्म 'जीरो' का तोहफा, टीजर में दिखा उनका अलग अंदाज़
Source : News Nation Bureau