वरुण- अनुष्का के लिए गुड न्यूज, अब 'सुई धागा' लेकर शंघाई चले मौजी और ममता

आत्मनिर्भरता के जरिए सम्मान और प्यार पाने की कहानी पर आधारित यह फिल्म मौजी और ममता के इर्द-गिर्द घूमती है

आत्मनिर्भरता के जरिए सम्मान और प्यार पाने की कहानी पर आधारित यह फिल्म मौजी और ममता के इर्द-गिर्द घूमती है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
वरुण- अनुष्का के लिए गुड न्यूज, अब 'सुई धागा' लेकर शंघाई चले मौजी और ममता

सुई धागा (ट्विटर)

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' को शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द बेल्ट एंड रोड फिल्म वीक में प्रतियोगिता श्रेणी के लिए चयनित किया गया है. आत्मनिर्भरता के जरिए सम्मान और प्यार पाने की कहानी पर आधारित यह फिल्म मौजी और ममता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दिन अपना व्यवसाय शुरू करने का बड़ा सपना देखते हैं.

Advertisment

निमार्ता मनीष शर्मा ने एक बयान में कहा, "'सुई धागा - मेड इन इंडिया' की कहानी भारत में स्थानीय कारीगरों की अंतर्निहित उद्यमशीलता की भावना को विशेष सलाम है. उन्होंने कहा, शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द बेल्ट एंड रोड फिल्म वीक जैसे प्रतिष्ठित मंच पर मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए काफी उत्सुक हूं. "

Viral Video: अक्षरा सिंह ने अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को किया घायल

इस घोषणा के बाद से फिल्म के कलाकार भी काफी खुश हैं. वरुण ने कहा, "मुझे आशा है कि इस फेस्टिवल में फिल्म लोगों का दिल जीत लेगी और उन्हें भारत में बनी हमारी फिल्म पसंद आएगी."

वहीं, अनुष्का ने इसे 'मानव विजय की अद्भुत कहानी' बताया. शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द बेल्ट एंड रोड फिल्म वीक शनिवार से शुरू हो रहा है.

Source : IANS

Varun Dhawan Anushka sharma Sui Dhaaga: Made In India Shanghai International Film Festival
      
Advertisment