/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/27/suhana-khan-will-soon-begin-showbiz-career_ad1b0d6e-9154-11e8-950a-c127747267f3-42.jpg)
सुहाना (फाइल फोटो)
शाहरुख खान की बेटी सुहाना का अवतार हर फोटो के साथ बदलता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल होती सुहाना की तस्वीरें उनके नजरंदाज ना किये जाने वाले अंदाज में होती है। खबरों की माने तो सुहाना जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकती है। वहीं उनकी मां गौरी ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि जल्द ही सुहाना एक फोटो शूट करने वाली है।
इसी साल मई में 18 साल की हुई सुहाना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें वह मेकअप किये हुए नजर आ रही है। सफेद टी-सर्ट पहने खुले बाल, लाइट रेड कलर की लिपस्टिक और स्मोकी आई मेकअप देख कर पता चलता है कि सुहाना की ये सेल्फी किसी शूट की है।
इंस्टाग्राम पर वायरल इस फोटो के कैफ्शन में लिखा है, 'सुहाना खान ने फुल मेकअप लुक में सेल्फी क्लिक की, अच्छी लगी या नहीं।'
A post shared by KarFashionista (@karfashionista) on Jul 26, 2018 at 2:50am PDT
सुहाना की तस्वीर को इंटरनेट पर वायरल होने में ज़रा भी देर नहीं लगती है। हाल ही में सुहाना की एक बिकनी पहने तस्वीर बेहद तेज़ी से वायरल हो गई थी। तस्वीर में सुहाना अपने कजिन्स के साथ नज़र आ रही हैं।
A post shared by suhana khan (@suhanakha2) on Jul 4, 2018 at 5:53am PDT
सुहाना भले भी बॉलीवुड फिल्मों में न हो लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग किसी स्टार से कम नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी रिपोर्ट्स का दावा, प्रियंका ने निक से सगाई की
Source : News Nation Bureau