/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/10/suhanakhanshahrukhkhan729x455-35.jpg)
बी-टाउन की फेवरेट स्टार किड्स में से एक हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जिनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हाल ही उनका एक डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सुहाना शार्ट ड्रेस में जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वायरल हो रहे है इस वीडियो में सुहाना एक वन-शोल्डर सिल्वर शॉर्ट मैटेलिक ड्रेस में अपने दोस्तों के साथ डांस करती हुईं नजर आ रही हैं.
वैसे ये पहली बार है जब सुहाना इतना खुलकर डांस करती हुई नजर आईं हैं. लेकिन लोगों ने उनकी ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा कि ये हमेशा अश्लील कपड़े पहनती है तो वहीं एक ने लिखा- शाहरुख ने अपनी बेटी को अच्छी तहजीब नहीं दी है.
View this post on InstagramShe got the moves...groovin to #willsmith #suhanakhan #viralbhayani @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
आपको बता दें कि सुहाना इन दिनों एक्टिंग क्लास भी ज्वॉइन की है. माना जा रहा है कि वह जल्द ही फिल्मों में एंट्री करने वाली हैं. फिलहाल सुहाना की बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे ने Student of The Year 2 से डेब्यू कर लिया है.