शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बच्चों ने अभी फिल्मों में एंट्री नहीं ली है, इसके बावजूद वो एक स्टार्स की तरह पॉपुलर हैं. उनकी तस्वीर और वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं. इसी बीच स्टार किड की एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर फैंस उनके मुरीद हो गए हैं. इस अनदेखी तस्वीर में वो अपने छोटे भाई अबराम को गले लगाती हुईं नजर आ रही हैं और यह सबसे प्यारी चीज है, जिसे आप आज इंटरनेट पर भी देखेंगे. तस्वीर में देखा जा सकता है कि ग्रे टी-शर्ट में सुहाना भाई के साथ ट्विनिंग कर रही हैं. यह स्वीट मोमेंट लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है.
अनदेखी तस्वीर -
गौरी खान पोस्ट -
आपको बता दें कि हाल ही में गौरी खान (Gauri Khan) ने अपने इंस्टा परिवार को एक नई पारिवारिक तस्वीर के साथ ट्रीट दी थी. तस्वीर में खान परिवार को मैचिंग ब्लैक आउटफिट में देखा गया. शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन और अबराम खान ब्लैक टी-शर्ट के साथ मैचिंग पैंट और जैकेट में डैपर लग रहे थे. दूसरी ओर, गौरी खान एक थाई-हाई ब्लैक ड्रेस में एक प्लंजिंग नेकलाइन के साथ स्टनिंग लग रही थीं, वहीं सुहाना एक ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. गौरी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'परिवार वो है जो घर बनाता है...'
यह भी पढ़ें : Dasara BO Collection: 'दसारा' ने दी भोला को कड़ी टक्कर,100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
सुहाना खान डेब्यू -
बताते चलें कि सुहाना अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ जोया अख्तर की 'द आर्चीज' (The Archies) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी. यह फिल्म लोकप्रिय कॉमिक 'द आर्चीज' का रूपांतरण है और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है. फैंस के लिए सुहाना को पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प है.