सुहाना के फोटोशूट को लेकर उत्साहित है गौरी खान, जल्द होगा बॉलीवुड में डेब्यू

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना अपने पिता ने नक्शे कदम पर चलना चाहती है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सुहाना के फोटोशूट को लेकर उत्साहित है गौरी खान, जल्द होगा बॉलीवुड में डेब्यू

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना अपने पिता ने नक्शे कदम पर चलना चाहती है। बॉलीवुड में एंट्री के लिए सुहाना जल्द ही एक बड़ी मैगजीन के लिए फोटोशूट करने वाली है।

Advertisment

ये बात बॉलीवुड की गॉसिप नहीं है बल्कि खुद उनकी मां गौरी खान ने बताई है। 'हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड' फंक्शन में गौरी से जब पूछा गया कि वह इस साल पर्सनल हो या फिर प्रोफेशनल किस चीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

इसके जवाब में गौरी ने बताया कि सुहाना जल्द ही एक बड़ी मैगजीन के लिए फोटोशूट करने वाली हैं। हालांकि गौरी ने मैगजीन का नाम बताने से इंकार कर दिया।

लंदन में पढ़ाई कर रही सुहाना ने पैरेट्स से साथ पार्टी में अपने लुक से लोगों को हैरान कर दिया। स्टार किड होने के कारण सुहाना की एक्टविटीज हमेशा से सुर्खियों में ही रही है।

इसे भी पढ़ें: सुहाना खान की खूबसूरती देख थम गई निगाहें, 'good friend' अहान पांडे के साथ आईं नजर

 

Here's looking at you, kid.

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on Oct 25, 2017 at 9:17am PDT

 

🌹 Love you baby ❤❤💋. Follow this account @babysueekhan

A post shared by suhana khan (@suhanakha2) on Feb 22, 2018 at 4:27am PST

इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान सुहाना, अबराम के साथ ले रहीं सनबाथ

Source : News Nation Bureau

Suhana Khan photos Suhana Khan
      
Advertisment