/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/18/0-349-690-69-56.jpg)
Suchitra Krishnamurthy, SRK( Photo Credit : Social Media)
पठान का पहला गाना 'बेशरम रंग' (Besharam Rang) लगातार चर्चा में बना हुआ है, जब से गाना रिलीज हुआ है, तभी से विवादों में आ गया है. कथित रूप से धार्मिक और देशभक्ति भावनाओं को आहत करने से लेकर 'अश्लील' करार दिए जाने तक, हर कोई गाने पर अपनी राय रख रहा है. यहां तक कि अभिनेत्री-गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने भी इस विवाद को तूल दे दिया है. ट्विटर का सहारा लेते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'रंग कभी बेशरम नहीं हो सकते.' जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोग अपनी प्रतिक्रिया साझा करने लगे. गाने की बात करें तो 12 दिसंबर को रिलीज़ होने के बाद, बेशरम रंग गाना शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान का पहला गाना है. हालांकि इस गाने से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन अब इसे 'अश्लील', 'धार्मिक और देशभक्ति की भावनाओं को आहत करने' के लिए बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया मिल रही है.
यह भी पढ़ें : DDLJ : Kajol और सरसों का खेत देखकर लोगों को खली ये बड़ी कमी, दिए ऐसे रिएक्शन्स
आपको बता दें, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर अयोध्या के हनुमान गढ़ी राजू दास तक, कई लोगों ने एक्शन फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. सबसे हालिया बयान भाजपा विधायक राम कदम का था, जिन्होंने कहा था कि हिंदुत्व का अपमान करने वाली कोई भी फिल्म बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इंदौर में फिल्म के बहिष्कार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है. जहां इस गाने को इसकी वेशभूषा और रंगों के कारण भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, वहीं स्वरा भास्कर और प्रकाश राज कलाकारों के समर्थन में सामने आए हैं.
आपको बता दें कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, इस फिल्म से किंग खान अभिनय की दुनिया में लगभग चार साल के बाद वापसी कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी इस शानदार प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. फिल्म की बात की जाए तो यह अगले साल 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर आने वाली है, जो दर्शकों का हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में मनोरंजन कराएगी.