सुचित्रा कृष्णमूर्ति (फाईल फोटो)
बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम के बाद अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति अजान पर विवादित ट्वीट करके सुर्खियों में आ गई हैं।
उन्होंने अजान के दौरान इस्तेमाल किए जाने लाउडस्पीकर की आवाज को 'कान फोड़ देने वाला' बताया है। सुचित्रा का कहना है कि ईश्वर को याद करने के लिए लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं है। इसे तो 'धर्म को थोपना कहेंगे।'
सुचित्रा ने ट्वीट किया, 'सुबह 4:45 घर आई...अजान की कान फोड़ने वाली आवाज आई, इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है, जितना की जबरन थोपी गई धार्मिकता।'
इसके बाद से सुचित्रा को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी हैं। यहां तक कि उन्हें ट्रोल भी किया गया।
came home at 4.45 am 2 most aggressive/ ear shattering call of azaan. Nothing more lowlife & dumb than such extreme imposed religiousity
— Suchitra (@suchitrak) July 23, 2017
इसके बाद सुचित्रा ने 2009 में अजान पर लिखे अपने ब्लॉग का लिंक भी ट्विटर पर शेयर किया।
A piece i wrote way back in 2009 on the #azaanhttps://t.co/OZa60IW9Wf
— Suchitra (@suchitrak) July 23, 2017
बता दें कुछ दिन पहले ही सोनू निगम ने पहले मस्जिद में तेज लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर कहा था, 'ईश्वर सभी पर कृपा करे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और आज अजान से जागा। भारत में कब तक धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा।' इसके बाद से वह विवादों के घेरे में आ गए।
और पढ़ें: VIDEO: ढिंचैक पूजा का नया गाना 'बापू दे दे थोड़ा कैश' यूट्यूब पर रिलीज
Source : News Nation Bureau