Advertisment

टाइगर श्रॉफ ने दिखाया अपना दम, SOTY 2 ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

Student Of The Year2 को पुनित मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
टाइगर श्रॉफ ने दिखाया अपना दम, SOTY 2 ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
Advertisment

टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. पुनित मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने अपने पहले दिन 12.06 करोड़ कमाए हैं. टाइगर की ये दूसरी फिल्म है जिसे शानदार ओपनिंग मिली है.

अगर बात करे टाइगर श्रॉफ की अन्य फिल्मों के बारे में तो SOTY 2 ने अपने पहले दिन की कमाई में बागी 11.94 cr(2016), अ फ्लांइग जट्ट 7.10cr (2016), मुन्ना माइकल 6.65cr,हीरोपंती 6.63cr(2014) कमाए.

बता दें कि Student Of The Year2 को पुनित मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इस साल 10 मई को रिलीज होगी. Student Of The Year 2 साल 2012 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म Student Of The Year का सिक्वल है. जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे.

Tiger Shroff Tara soty 2 box office collection Student Of The Year 2 ananya pandey
Advertisment
Advertisment
Advertisment