करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (एसओटीबाई 2) अब अगले वर्ष 10 मई को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म इसी वर्ष 23 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। करण ने सोमवार को ट्वीट किया, 'एसओटीबाई 2' की रिलीज की नई तारीख आ गई। प्रवेश अब 2019 की गर्मियों में होंगे।'
उन्होंने कहा, '10 मई, 2019! गर्मियों में बढ़ेगी गर्मी।'
पहले 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' 23 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। यह फिल्म 2012 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है।
उसका निर्देशन खुद करण जौहर ने किया था। फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में पदार्पण किया था।
'एसओटीबाई 2' का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं। इसमें टाइगर श्रॉफ के अलावा तारा सुतरिया और अनन्या पांडे भी हैं, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण कर रही हैं।
फिल्म उद्योग के सूत्रों के मुताबिक, 'अक्षय कुमार और रजनीकांत अभिनीत फिल्म '2.0' से टकराव से बचने के लिए एसओटीबाई 2' की रिलीज आगे बढ़ाया गया है। '2.0' 29 नवंबर को रिलीज हो रही है।'
फिल्म के निर्माताओं ने इस पर हालांकि अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
इसे भी पढ़ें: रमजान में मोहम्मद रफी ने दुनिया से ली थी विदा.. सुनिये यादगार नगमे
Source : IANS