Student Of The Year 2 Hook Up Song: टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का नया गाना हुकअप सॉन्ग रिलीज हो चुका है. ये फिल्म का तीसरा सॉन्ग है जिसमें टाइगर के साथ आलिया भट्ट नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि फिल्म के गाने में आलिया पोल डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस गाने में टाइगर शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं. हुकअप सॉन्ग में टाइगर और आलिया की सिजलिंग केमेस्ट्री नजर आ रही है वहीं इस गाने में फिल्म की दो एक्ट्रेसेस नजर नहीं आ रही हैं.
Advertisment
इससे पहले 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के दो गाने रिलीज हो चुके हैं. जिनमें पहला गाना 'द जवानी सॉन्ग' था. दूसरा गाना 'मुंबई दिल्ली दियां कुडियां' था. इस गाने में आलिया ने केमियो रोल किया है तो वहीं अब ये देखना बाकी है कि वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी कैमियो करेंगे या नहीं.
बता दें कि Student Of The Year2 को पुनित मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इस साल 10 मई को रिलीज होगी. Student Of The Year 2 साल 2012 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म Student Of The Year का सिक्वल है. जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे.