'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी नहीं अनन्या पांडे करेंगी रोमांस

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' में एक बार फिर स्टार किड का डेब्यू होने वाला है।

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' में एक बार फिर स्टार किड का डेब्यू होने वाला है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी नहीं अनन्या पांडे करेंगी रोमांस

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' में एक बार फिर स्टार किड का डेब्यू होने वाला है। जी हां, खबरों की मानें तो फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ अनन्या पांडे हो सकती है। अनन्या अभिनेता चंकी पांडे की बेटी है।

Advertisment

पहले ये रोल टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी करने वाली थी। माना जा रहा है कि अनन्या को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया भट्ट वाला रोल ऑफर किया गया है।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस रोल के लिए अनन्या का ऑडिशन लिया गया है। ऑडिशन में अनन्या से आलिया का एक डायलॉग बुलवाया जो कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का था। ऑडिशन के दौरान करण, टाइगर और फिल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा भी मौजूद थे।

इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है। पोस्टर में टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं। साथ ही एडमिशन ओपन 2018 लिखा हुआ है। यानी यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' का पोस्टर आउट, 2018 में रिलीज होगी फिल्म

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म से वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने डेब्यू किया था।

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे। इसके पहले उन्होंने 'आई हेट लव स्टोरीज' और 'गोरी तेरे प्यार में' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: फराह खान ने चंकी पांडे की बेटी को कहा, अपना DNA टेस्ट कराओ​

Source : News Nation Bureau

Ananya Panday
Advertisment