/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/12/92-ananyapanday.jpg)
अनन्या पांडे (इंस्टाग्राम)
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इसकी घोषणा होते ही उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस की तादाद तेजी से बढ़ी है।
अनन्या को अब तक सिर्फ 2 हजार के करीब लोग फॉलो कर रहे थे, लेकिन फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर लॉन्च होते ही इसकी संख्या बढ़कर 126k हो गई है।
A post shared by Ananya 👩🏻🎓💫 (@ananyapanday) on May 21, 2017 at 9:22am PDT
ये भी पढ़ें: #Confirm: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ शामिल हुईं अनन्या पांडे और तारा सुतारिया
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में अनन्या के अलावा तारा सुतारिया भी लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी। वहीं टाइगर श्रॉफ भी अहम भूमिका में हैं।
A post shared by Ananya 👩🏻🎓💫 (@ananyapanday) on Apr 10, 2018 at 11:42pm PDT
बता दें कि अनन्या अभी महज 19 साल की हैं और पढ़ाई कर रही हैं। 9 अप्रैल को फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसका निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं। वहीं इसे करण जौहर, हीरू जौहर और अपूर्वा मेहता प्रोड्यूस कर रहे हैं।
A post shared by Ananya 👩🏻🎓💫 (@ananyapanday) on Oct 26, 2017 at 7:21am PDT
यह साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की सीक्वल है, जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में थे।
मूवी 23 नवंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: ऐसे बढ़ाएं महंगे गहनों की उम्र, बरकरार रहेगी चमक
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us