छोटे बालों की वजह से एक्ट्रेस मंदिरा बेदी को नहीं मिला मनचाहा किरदार

मंदिरा ने कहा- मुझे लगता है कि लोग मुझे पुलिस अधिकारी या निगेटिव किरदार की तुलना में किसी भी और रोल में सोच तक नहीं सकते।

मंदिरा ने कहा- मुझे लगता है कि लोग मुझे पुलिस अधिकारी या निगेटिव किरदार की तुलना में किसी भी और रोल में सोच तक नहीं सकते।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
छोटे बालों की वजह से एक्ट्रेस मंदिरा बेदी को नहीं मिला मनचाहा किरदार

अभिनेत्री मंदिरा बेदी (फोटोःइंस्टाग्राम)

मल्टी टैलेंटेड अभिनेत्री मंदिरा बेदी का कहना है कि छोटे बालों की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में वह एक खास तरह की भूमिकाओं तक सीमित रह गई हैं। फिल्म 'साहू' में मंदिरा निगेटिव रोल में दिखेंगी। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Advertisment

मंदिरा ने कहा, 'मैं अबू धाबी में शूटिंग के लिए रवाना होने वाली हूं। मुझे लगता है कि लोग मुझे पुलिस अधिकारी या निगेटिव किरदार की तुलना में किसी भी और रोल में सोच तक नहीं सकते। मैं अपने छोटे बालों के कारण एक ही तरह ही भूमिकाओं में फंस गई हूं।'

अभिनेत्री ने हाल ही में तमिल फिल्म 'अदंगैथी' की शूटिंग पूरी की है। इसमें वह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं।

यह पूछने पर कि अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के लिए क्या वह हेयरस्टाइल बदलना नहीं चाहतीं?

उन्होंने कहा, 'नहीं, कभी नहीं। मैंने बाल बढ़ाने के बारे में कभी नहीं सोचा। यह स्टीरियोटाइप हटाने की जरूरत है कि छोटे बाल वाली महिला एक प्रेमिका, मां या पत्नी क्यों नहीं बन सकती? मैं उन्हीं में से हूं।'

और पढ़ें: कपिल की दिमागी हालत पर Ex-गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा, सुसाइड को लेकर कही ये बड़ी बात

Source : IANS

Shraddha Kapoor Hair Mandira Bedi Prabhas Sahoo
Advertisment