'स्त्री' की प्रेतात्मा ने इस मशहूर एक्टर के साथ काम करने की जताई इच्छा

'स्त्री' में प्रेतात्मा की भूमिका के लिए सराही जा रहीं अभिनेत्री फ्लोरा सैनी का कहना है कि वह मलयालम अभिनेता दुलकेर सलमान के साथ काम करना चाहती हैं।

'स्त्री' में प्रेतात्मा की भूमिका के लिए सराही जा रहीं अभिनेत्री फ्लोरा सैनी का कहना है कि वह मलयालम अभिनेता दुलकेर सलमान के साथ काम करना चाहती हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
महिलाओं के सलवार चुराता है भूत, दहशत में लोग

'स्त्री' में प्रेतात्मा

हिंदी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' में प्रेतात्मा की भूमिका के लिए सराही जा रहीं अभिनेत्री फ्लोरा सैनी का कहना है कि वह मलयालम अभिनेता दुलकेर सलमान के साथ काम करना चाहती हैं। उनके साथ काम करना उनकी सूची में सबसे ऊपर है। हिंदी फिल्मों के अलावा, फ्लोरा कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने अभी तक मलयालम सिनेमा में काम नहीं किया है।

Advertisment

यह पूछे जाने पर कि क्या वह मलयालम सिनेमा में अपनी शुरुआत करने में रूचि रखती हैं, पर फ्लोरा ने एक ईमेल साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, 'मैंने कोई मलयालम फिल्म नहीं की है। ऐसा नहीं है कि मैं करना नहीं चाहती। दरअसल मुझे कभी इसका प्रस्ताव नहीं मिला। एक बार या दो बार, चीजें होने वाली थीं लेकिन काम बना नहीं।'

और पढ़ें: 'दबंग' के 8 साल हुए पूरे, चुलबुल पाण्डे बोले, अगले साल आएगी 'दबंग 3'

अभिनेत्री ने कहा, 'मैं दुलकर सलमान के साथ काम करना पसंद करूंगी। मुझे लगता है कि वह बहुत हैंडसम हैं। मैंने हाल ही में उनकी फिल्म 'कारवां' देखी और वह बस मुझ पर छा से गए। वह कितने सुंदर दिखते हैं। इसलिए मैं निश्चित रूप से उनके साथ काम करना चाहती हूं। उनके पिता (प्रसिद्ध अभिनेता ममूटी) भी बहुत अच्छे हैं। लेकिन सलमान निश्चित रूप से सूची के शीर्ष पर है।'

Source : IANS

Stree Dulquer Salmaan
      
Advertisment