Advertisment

Stree 2: इस दिन रिलीज होगी राजकुमार राव की स्त्री 2, मेकर्स ने अनोखे अंदाज में किया ऐलान

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री (Stree 2) को आज भी बॉलीवुड में अब तक बनी सबसे बेहतरीन हॉरर-कॉमेडी में से एक माना जाता है.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Stree 2

Stree 2( Photo Credit : social media)

Advertisment

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री (Stree 2) को आज भी बॉलीवुड में अब तक बनी सबसे बेहतरीन हॉरर-कॉमेडी में से एक माना जाता है. क्लाइमेक्स सीन के साथ सभी को उत्सुक करने के बाद, निर्माता अब जल्द ही अमर कौशिक निर्देशित फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज करने वाले हैं. कुछ दिनों पहले, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने मुंबई में Jio Studios के कार्यक्रम में स्त्री 2 की रिलीज़ डेट का ऐलान स्पेशल अंदाज में किया. राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और खुलासा किया कि स्त्री 2 अगस्त 2024 में रिलीज होगी. 

एक्टर ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "ओ स्त्री, अगले साल आना. ओह स्त्री, 2 फिर आ गई! मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने आपको उस चुड़ैल से फिर से परिचित कराया जिससे आप प्यार में पड़ गए थे. मिलेगी मिलेगी, सबको मिलेगी." #Stree2 अगस्त 2024 में."  फिल्म की रिलीज डेट ऐलान करने का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. 

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

पकंज त्रिपाठी पढ़ते हैं डरावना लेटर

वीडियो की शुरुआत में राजकुमार राव स्त्री की शक्ल को देखकर डर जाते हैं. श्रद्धा कपूर मंच पर एक  सस्पेंसिग तरीके से एंट्री करती हैं और राजकुमार, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी को सूचित करती हैं कि आने वाले दिनों में चंदेरी शहर को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. सब पूछते हैं कब, लेकिन वो कुछ नहीं बोलतीं और चली जाती हैं. जिसके बाद पंकज त्रिपाठी एक लेटर पढ़ते हुए कहते हैं कि स्त्री अगले साल अगस्त 2024 में आने वाली है. खैर, वीडियो काफी खुश करने वाला और डरावना है, और यह वास्तव में फैंस को यह जानने के लिए उत्सुक कर देगा कि स्त्री 2 में क्या होगा.

स्त्री की कहानी कर्नाटक के शहरी किंवदंती नाले बा (कल आओ) पर आधारित है. यह भारतीय लोक कथा पर आधारित है जिसमें एक चुड़ैल के बारे में बताया गया है जो रात में पुरुषों का अपहरण कर लेती है जब वे अकेले होते हैं और केवल अपने कपड़े पीछे छोड़ देती हैं. कॉमेडी हॉरर फिल्म का निर्देशन नवोदित अमर कौशिक ने अपने निर्देशन में किया था और दिनेश विजान और राज एंड डीके द्वारा निर्मित है.

 

pankaj tripathi films jasprit bumrah back stre pankaj tripathi new interview Rajkumar Rao Film pankaj tripathi bollywood parties Shraddha Kapoor Stree 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment