Harnaaz Sandhu के डिजाइनर स्वप्निल शिंदे कैसे बनीं Saisha Shinde

मिस यूनिवर्स 2021 (miss universe 2021) का खिताब जीतने वाली हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) मीडिया की खूब सुर्खियां बटोर चुकीं है. हरनाज ने मिस यूनिवर्स का ताज सोमवार को अपने नाम किया था. इनकी ड्रेस डिजाइन करने वाली डिजाइनर सायशा शिंदे है.

मिस यूनिवर्स 2021 (miss universe 2021) का खिताब जीतने वाली हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) मीडिया की खूब सुर्खियां बटोर चुकीं है. हरनाज ने मिस यूनिवर्स का ताज सोमवार को अपने नाम किया था. इनकी ड्रेस डिजाइन करने वाली डिजाइनर सायशा शिंदे है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Saisha Shinde

Saisha Shinde( Photo Credit : Instagram@officialsaishashinde)

मिस यूनिवर्स 2021 (miss universe 2021) का खिताब जीतने वाली हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) मीडिया की खूब सुर्खियां बटोर चुकीं है. हरनाज ने मिस यूनिवर्स का ताज सोमवार को अपने नाम किया था. ये खिताब साल 2000 में लारा दत्ता ने जीता था. अब, 21 साल बाद एक फिर भारत ने अपने नाम किया है. ये तो सभी जानते है कि ग्रेंड फिनाले में हरनाज ने बहुत ही खूबसूरत ड्रेस पहनी थी लेकिन, ये शायद बहुत कम लोग जानते है कि उसे किसने डिजाइन किया था. तो बता दें, मिस यूनिवर्स बनी हरनाज ने सायशा शिंदे (designer siasha shinde) का डिजाइन किया हुआ गाउन पहना था.  

Advertisment

publive-image

मिस यूनिवर्स 2021 के ग्रैंड फिनाले में हरनाज ने शिमरी गाउन पहना था. जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. फिनाले के लिए हरनाज ने बेज और सिल्वर एम्बेलिश्ड गाउन डिजाइन करवाया था. गाउन के साथ उन्होंने स्टोन स्टडिड ड्रॉप ईयरिंग्स पहने हुए थे. जिससे उनका लुक कमाल का लग रहा था. सोशल मीडिया पर जितनी चर्चाओं में हरनाज बनी हुई थी. उतना ही उनका गाउन भी था.

हरनाज के जिस गाउन को इतना पसंद किया जा रहा है. उसे ट्रांसवुमेन सायशा शिंदे (saisha shinde transwoman) डिजाइन किया है. सायशा ने हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स बनने पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'We Did it' भी लिखा. गाउन डिजाइन करने वाली सायशा लोगों के लिए पहले स्वपनिल शिंदे थे. 

आपको बात दें, सायशा इसी साल जनवरी में ट्रांसवुमेन बनकर उभरी है. उन्होंने अपने ट्रांसवुमेन बनने की कहानी को सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए उस पर पोस्ट किया है. ये पहली बार नहीं है जब सायशा ने कोई गाउन डिजाइन किया है. वो इससे पहले भी करीना कपूर और अनुष्का शर्मा जैसी बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के आउटफिट्स डिजाइन कर चुकी है. 

Harnaaz Sandhu saisha shinde designs miss universe 2021 designer saisha shinde harnaaz sandhu miss universe saisha shinde transformation saisha shinde transwoman designer swapnil shinde
Advertisment