लता मंगेशकर के फैन्स के लिए खुशखबरी, सेहत पहले से कहीं बेहतर

अपने सात दशक के करियर में मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं के 30,000 से अधिक गीत गाये हैं. मंगेशकर को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
लता मंगेशकर 28 दिनों के बाद अस्पताल से घर लौटीं, शुभचिंतकों को दिया धन्यवाद

Lata Mangeshkar( Photo Credit : Twitter)

सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के परिवार के प्रवक्ता ने कहा है कि अब उनकी हालत पहले से कहीं बेहतर है. गौरतलब है कि 90 वर्षीय गायिका को सोमवार को सांस लेने में परेशानी होने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती करवाया गया.

Advertisment

उनकी पीआर टीम ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है, ‘‘हमें यह सूचित करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के साथ लता दीदी की सेहत बेहतर हो रही है. साथ देने के लिए धन्यवाद. ईश्वर महान है.’’

यह भी पढ़ें: जब गुस्से में घर छोड़कर चली गईं थी लता, जानिए किस बात से हो गई थीं नाराज

अपने सात दशक के करियर में मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं के 30,000 से अधिक गीत गाये हैं. मंगेशकर को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया. 

Source : Bhasha

Lata illnes Singer Lata Mangeshkar in ICU bollywood singer lata mangeshkar
      
Advertisment