New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/10/64-aishwarya.jpg)
ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन और आमिर खान के बेटे आजाद राव खान
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस स्कूल की चेयरपर्सन नीता अंबानी भी वहां इन स्टार पैरंट्स के साथ मौजूद थीं।
ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन और आमिर खान के बेटे आजाद राव खान
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन और आमिर खान के बेटे आजाद राव खान का एक खूबसूरत विडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।
शायद आपको भी नहीं पता नहीं पता होगा कि दोनों एक ही शहर के एक ही स्कूल में पढ़ रहे हैं। दोनों बच्चों का इंटरनैशनल स्कूल के ऐनुअल डे सेलिब्रेशन का और यह विडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
इस फंक्शन में स्टार किड्स की परफॉर्मेंस के दौरान अभिषेक-ऐश और आमिर खान आगे की सीटों पर बैठे बच्चों की हौसलाअफजाई कर रहे थे। वहीं इस स्कूल की चेयरपर्सन नीता अंबानी भी वहां इन स्टार पैरंट्स के साथ मौजूद थीं।
Aaradhya's annual day performance was so cute! She's certainly got the moves haha! pic.twitter.com/qq4feoQj0P
— Bewitching Bachchans (@TasnimaKTastic) January 7, 2017
एक फैन कल्ब ने यह विडियो जारी किया है। इस विडियो में आराध्या और आजाद अपने-अपने साथियों के साथ 'रेलगाड़ी' गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं और सभी बच्चों के पैरंट्स के साथ अभि-ऐश और आमिर ताली बजाकर बच्चों के शो का मजा ले रहे हैं।
Abhishek and Aishwarya enjoying Aaradhya's annual day function pic.twitter.com/G0JkHAPA2a
— Bewitching Bachchans (@TasnimaKTastic) January 7, 2017
Source : News Nation Bureau