यहां जानिए, राजामौली ने किया बाहुबली 3 को लेकर बड़ा खुलासा

राजामौली ने कहा है कि, 'बाहुबली का तीसरा भाग नहीं बनेगा। कहानी ख़त्म है और अब आगे की कोई गुंजाइश नहीं है।'

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
यहां जानिए, राजामौली ने किया बाहुबली 3 को लेकर बड़ा खुलासा

डायरेक्टर एस.एस.राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'बाहुबली'

इस साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 'बाहुबली 2' के डायरेक्टर एस.एस.राजामौली से इस साल अप्रैल में बाहुबली- द कन्क्लूजन के रिलीज़ होने के बाद से लोग उनसे बार-बार पूछ रहे हैं कि अब बाहुबली 3 कब देखने को मिलेगी। इसका जवाब देते हुए राजामौली ने कहा है कि, 'बाहुबली का तीसरा भाग नहीं बनेगा। कहानी ख़त्म है और अब आगे की कोई गुंजाइश नहीं है।'

Advertisment

राजामौली ने ये भी कहा है कि एक बेहतरीन कहानी के साथ हमने फिल्म शुरू की थी और दो भाग बना कर ख़त्म की। अब आगे बाहुबली की कोई कहानी नहीं है। मैं जानता हूं कि हमारे लिये बाज़ार खुला है और हम करोड़ों कमा सकते हैं। लेकिन ईमानदार फिल्म मेकिंग के नजरिये से ये गलत होगा। यदि कोई कहानी होती तो उसे फिर से बनाने की ख़ुशी होती।'

यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन गरीब बच्चों को पढ़ाएंगे मैथ्स, इस शख्स से मिली प्रेरणा

डायरेक्टर राजामौली के इस फैसले से 'बाहुबली' फिल्म के प्रशंसकों को काफी निराशा होगी। फिल्म 'बाहुबली-2 : द कनक्लूजन' ने दुनियाभर में 1,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर भारतीय सिनेमा के इतिहास में रिकॉर्ड बनाया था।

फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस.राजामौली ने उन खबरों को भी सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा है कि वह महाभारत पर आधारित फिल्म बना रहे हैं। राजामौली का कहना है कि वह इस तरह के किसी प्रॉजेक्ट पर काम नहीं कर रहे हैं और फिलहाल छुट्टियों का मज़ा ले रहे हैं।

राजामौली ने बताया, 'मैं महाभारत नहीं बना रहा। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि मेरा सपना महाभारत बनाना है लेकिन अभी इस पर काम शुरू करने में लंबा समय पड़ा है।'

उन्होंने कहा कि मैंने अभी इस पर काम करना शुरू नहीं किया है। मैंने फिलहाल काम से दूरी बना रखी है। अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर उन्हें अभी कुछ समय और लगेगा। जब कोई विषय उनके दिल को छू जाएगा तब उस पर काम करेंगे।

एस एस राजमौली ने कहा कि बाहुबली 2 को ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में नहीं चुने जाने से वो निराश नहीं हैं क्योंकि वो अवॉर्ड के लिए फिल्में नहीं बनाते है। उनका लक्ष्य कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाना और पुरस्कार जीतने के बजाय टीम के लिए पैसा बनाना है।

 यह भी पढ़ें: बेटी नितारा के जन्मदिन पर अक्षय ने बेटी से की ऐसी रिक्वेस्ट जानकर आप भी हो जाएंगे भावुक, देखें वीडियो

Source : News Nation Bureau

bahubali - the conclusion mahabharat SS Rajamouli Prabhas Baahubali oscar
      
Advertisment