Kalki 2898 AD: फिल्म को लेकर ऐसा सोचते हैं एसएस राजामौली, ट्वीट कर कहीं ये बात...

फिल्म 'Kalki 2898 AD ' का आखिरकार कॉमिक-कॉन डेब्यू हो गया है. यह फिल्म सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में डेब्यू करने वाली पहली भारतीय फिल्म है. इसे टेम्परेरी 'प्रोजेक्ट के' नाम दिया गया था. जिसे इस इवेंट में एक नया नाम दिया गया.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Kalki 2898 AD

Kalki 2898 AD ( Photo Credit : FILE PHOTO)

फिल्म 'कल्कि 2898 AD'  का आखिरकार कॉमिक-कॉन डेब्यू हो गया है. यह फिल्म सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में डेब्यू करने वाली पहली भारतीय फिल्म है. इसे टेम्परेरी 'प्रोजेक्ट के' नाम दिया गया था. जिसे इस इवेंट में एक नया नाम दिया गया. इतना ही नहीं, कॉमिक-कॉन में फिल्म की पहली झलक भी जारी की गई. इस ऐतिहासिक पल पर फैंस और फिल्म से जुड़े लोगों ने 'कल्कि 2898 AD' की टीम को बधाई दी है. विजय देवरकोंडा जैसे कई बडे़ सेलिब्रिटीज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे लेकर अपनी खुशी जाहिर की. इसी कड़ी में एसएस राजामौली ने भी फिल्म के समर्थन में ट्वीट कर ये बात कही...

Advertisment

कल्कि2898AD और उनके फेवरेट प्रभास की तारीफ की

एसएस राजामौली ने नाग अश्विन की कल्कि 2898 और उनके फेवरेट प्रभास की तारीफ की. राजामौली ने ट्वीट कर लिखा- शानदार काम नागी और वैजयंती फिल्म्स. एक ऑथेंटिक फ्यूचरिस्टिक फिल्म बनाना काफी कठिन काम है. आप लोगों ने इसे मुम्किन बनाया है.. डार्लिंग शानदार लग रही है.. केवल एक ही सवाल बाकी है... रिलीज की तारीख... #कल्कि2898AD" निर्देशक ने अपने बाहुबली प्रभास को भी विशेष बधाई दी. 

यह भी पढ़ें-  Alia Bhatt:'रानी' ने शेयर की रॉकी के साथ कल 'शाम की कहानी', देखें तस्वीरें...

महेश बाबू के साथ आगे एसएस राजामौली का कोलाब्रेशन होगा

यह फिल्म कल्कि 2898AD सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में डेब्यू करने वाली पहली भारतीय फिल्म है. इसे टेम्परेरी 'प्रोजेक्ट के' नाम दिया गया था. अपनी पिछली कुछ फिल्मों को देखते हुए राजामौली का टारगेट और भी बड़ा होता जा रहा है. इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वह महेश बाबू के साथ आगे क्या करते हैं. यह एक-दूसरे के साथ उनका पहला कोलाब्रेशन भी सामने आने वाला है. जल्द डायरेक्ट महेश बाबू के साथ काम करेंगे. 

यह भी पढ़ें-  Alia Bhatt:'रानी' ने शेयर की रॉकी के साथ कल 'शाम की कहानी', देखें तस्वीरें...

 

Source : News Nation Bureau

Kalki 2898 AD SS Rajamouli Kalki 2898 AD film Pabhas and Kamal Haasan SS Rajamouli twitt
      
Advertisment