logo-image

Oscars 2023 Nominations : ‘Everything Everywhere All at Once’ बनी विजेता, चूक गई 'RRR'

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) बीते दिनों अपने सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Natu Natu song) के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globe Awards 2023) जीतने की वजह से चर्चा में आ गई थी.

Updated on: 24 Jan 2023, 09:43 PM

highlights

  • दर्शकों को 'आरआरआर' के ऑस्कर जीतने की थी उम्मीद
  • ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ ने दर्ज की जीत
  • फिल्म ने 11 नॉमिनेशन्स को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली:

Oscars 2023 Nominations : फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) बीते दिनों अपने सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Natu Natu song) के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globe Awards 2023) जीतने की वजह से चर्चा में आ गई थी. जिसके लिए जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और एम एम कीरावनी (संगीतकार) समेत फिल्म की पूरी कास्ट को लोगों की तरफ से काफी सराहना मिली. ऐसे में 95वें ऑस्कर अकादमी पुरस्कार में लोगों को 'आरआरआर' की जीत की उम्मीद थी. लेकिन ‘Everything Everywhere All at Once’ सभी को पीछे छोड़ते हुए विजेता बन गई.

यह भी पढ़ें- 'Natu Natu' सॉन्ग ने जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, RRR ने विदेश में लहराया देश का परचम

आपको बता दें कि 'आरआरआर' इन फिल्मों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की. जिसमें ‘‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’’, ‘‘द बंशीज ऑफ इनिशरिन’’,‘ ‘द फैबेलमैन्स’’, ‘‘टार’’, ‘‘टॉप गन: मेवरिक’’, ‘‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’’, ‘‘एल्विस’’, ‘‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’’, ‘‘वीमेन टॉकिंग’’ और ‘‘ट्राएंगल ऑफ सैडनेस’’ का नाम शामिल था. ‘Everything Everywhere All at Once’ ने सभी को पीछे छोड़ दिया और ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें- RRR की उपलब्धि पर Priyanka Chopra ने दी बधाई, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस

गौरतलब है कि भारत में बनी दो डॉक्यूमेंट्री भी ऑस्कर के लिए जा रही हैं - 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नॉमिनेट किया गया है. वहीं, भारत की ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री 'छेल्लो शो' या 'लास्ट पिक्चर शो', सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में अंतिम स्लेट से बाहर हो गई थी.

अगर ऑस्कर हासिल करने वाले भारतीय विजेताओं की बात कर लें तो भानु अथैया (गांधी के लिए किया सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन), एआर रहमान, गुलजार और साउंड इंजीनियर रेसुल पुकुट्टी (स्लमडॉग मिलेनियर) का नाम आता है. आपको बताते चलें कि 'आरआरआर' और इन डॉक्युमेंट्री से पहले 'मदर इंडिया', 'सलाम बॉम्बे' और 'लगान' को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए नामांकित किया गया था.