
बाहुबली : द कनक्लूजन
भारतीय सिनेमा के सभी रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' दुनिया भर में मिसाल बन गयी है।
1500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली 'बाहुबली-2' को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं। फिल्म अब भी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ ने एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया, 'तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है। इन तीनों राज्यों में इसने रिकॉर्ड बिजनेस किया है और पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। तमिलनाडु में इसने रजनीकांत की तमिल फिल्म 'एंथिरन' का रिकॉर्ड दिया है, जो अकेली ऐसी तमिल फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।'
#Baahubali2 crosses Rs 100 Cr mark in TN in 16 days, 2nd film to cross landmark ( #Endhiran 1st).Truly amazing.Detailed area wise b-o soon. pic.twitter.com/pXRViH30Mj
— Sreedhar Pillai (@sri50) May 14, 2017
अमेरिका में 'बाहुबली-2' के वितरक ग्रेट इंडिया फिल्म्स ने बताया कि यह पहली ऐसी भारतीय फिल्म है, जिसने इस देश में दो करोड़ डॉलर से ज्यादा कमा लिए हैं।
#Baahubali2 - NORTH AMERICA - till 21 May 2017:
USA: $ 19,189,722
Canada: $ 822,927
Total: $ 20,012,649 <₹ 129.16 cr>
HISTORIC!@Rentrak— taran adarsh (@taran_adarsh) May 22, 2017
The resounding success of #Baahubali2 and #Dangal globally reiterates the fact that language is no deterrent if content is strong enough...
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 23, 2017
और पढ़ें: In Pics: रितेश देशमुख ने 'बैंक चोर' की प्रमोशन के लिए चोरी किये दूसरी फिल्मों के पोस्टर
हिंदी में तोड़ा रिकॉर्ड
प्रभास और अनुष्का शेट्टी अभिनीत इस फिल्म ने केवल हिंदी में 400 करोड़ कमा कर साबित कर दिया कि वह न केवल अब देश के लिए, बल्कि विदेश के लिए एक मिसाल बन गई है।
#Baahubali2 BO:
₹50 Cr Gross in #Kerala..
₹100 Cr Gross in TN..
₹250 Cr Gross in AP/TG..
₹400 Cr Nett in Hindi..
₹1,250 Cr Gross WW.. pic.twitter.com/ODieRr4C3o
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 13, 2017
और पढ़ें: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- अर्जुन कपूर की 'हाफ गर्लफ्रेंड' ने चार दिनों में कमाए इतने करोड़ रुपये
(इनपुट आईएएनएस)
Source : News Nation Bureau