भारतीय बॉक्स ऑफिस में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म 'बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन' को शुक्रवार को रिलीज हुए 50 दिन पूरे हो गए हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली अब भी देश के 1,000 से अधिक सिनेमाघरों में चल रही है। 28 अप्रैल को देश के 8500 स्क्रीन्स में रिलीज हुई राजामौली की फिल्म सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। दुनियाभर में 2,000 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्मों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
निर्माताओं ने पोस्टर शेयर कर जानकारी दी कि फिल्म देशभर में अपने 50 दिनों में 1,050 सिनेमाघरों में चल रही है।
ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया कि बाहुबली सबसे ज्यादा तेलंगाना में चल रही है। यह फिल्म 282 स्क्रीन्स पर चल रही है। इसके अलावा कर्नाटक (54), तमिलानाडु (120), राजस्थान (29), मुंबई (179), दिल्ली,पूर्वी पंजाब (25) समेत कई राज्यों में चल रही है।
और पढ़ें: 'हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई' का दमदार टीजर हुआ आउट, बेखौफ लुक में नजर आई श्रद्धा कपूर
रिलीज के सातवें हफ्ते तक बाहुबली ने भारत में 1000 करोड़ से ज्यादा की रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। भारत में इसकी कुल कमाई 1,373 करोड़ है वहीं विदेश में 310 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने दुनिया भर में अब तक कुल 1,684 करोड़ की कमाई कर ली है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ देने के बाद 'बाहुबली 2' चीनी बॉक्स ऑफिस में भी धमाल मचाने को तैयार है। 'दंगल' के बाद अब 'बाहुबली' जुलाई महीने में रिलीज की जाएगी।
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau