बिहार : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से शेखपुरा की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
डिओगो जोटा की मौत की वजह कार की स्पीड, प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण: फॉर्म संग्रह 14 दिनों में लगभग आधे के करीब पहुंचा, अभी 17 दिन बाकी
ईपीएफ आयुक्त राजीव बिष्ट ने सरकार की नई ईएसआई स्कीम के बारे में बताया
मध्य प्रदेश : फिल्म पैडमैन की कहानी को चरितार्थ कर रहीं नीमच की महिलाएं
पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज की कैसी है तबीयत? डॉक्टरों ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
विंबलडन 2025: टेलर फ्रिट्ज पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे
इंडोनेशिया 'कलात्मक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप' की मेजबानी के लिए तैयार
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के परिणाम पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता : सौरव गांगुली

देश में नहीं तो विदेश में बनें SRK हेल्थकेयर कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर

दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (Dil vale dulhaniya le jayenge) हो या फिर 'रावन' (Ra.one) उनकी एक्टिंग के टैलेंट के चर्चे हर जगह होते हैं.

दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (Dil vale dulhaniya le jayenge) हो या फिर 'रावन' (Ra.one) उनकी एक्टिंग के टैलेंट के चर्चे हर जगह होते हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
शाहरुख खान

शाहरुख खान( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर किंगखान को कौन नहीं जानता, कई सालों से सुपरस्टार अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीतते आए हैं. अब चाहे वो उनकी फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (Dil vale dulhaniya le jayenge) हो या फिर 'रावन' (Ra.one) उनकी एक्टिंग के टैलेंट के चर्चे हर जगह होते हैं.  शाहरुख खान को पहले से ही देश और विदेश दोनों से ही बेहद प्यार मिला हैं , और अब तो सुनने में आ रहा है कि एक्टर को विदेश के एक हेल्थकेयर ब्रांड का ब्रांड एम्बैसेडर बनाया जा रहा हैं. MENA रीजन में एक लीड प्राइवेट हेल्थकेयर सर्विसेज प्रोवाइडर और संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ी में से एक, बुर्जील होल्डिंग्स (Burjeel Holdings) ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपने नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में भागीदारी की है. पूरा मामला जाननें के लिए आर्टिकल पढ़ें. 

Advertisment

आपको बता दें कि, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित भारतीय इंडस्ट्रियलिस्ट डॉ. शमशीर वायलिल (Dr. Shamsheer Vayalil) के ओनरशिप वाल इस कंपनी और  एक्टर शाहरुख खान के बीच पार्टनरशिप की पुष्टि इस हफ्ते की शुरुआत में अबू धाबी (Abu Dhabi) में आयोजित एक इवेंट के दौरान की गई थी. 56 साल के खान स्वास्थ्य सेवा समूह के लिए एक रीजन-वाइड , मुल्टी-प्लेटफार्म एडवरटाइजिंग कैंपेन में दिखाई देंगे, जिसकी आने वाले हफ्तों में शुरुआत की जाएगी.

पठान में आएंगे नजर

इसके अलावा,  'बुर्जील होल्डिंग्स' के साथ पार्टनरशिप एक्टर के लिए पहली हेल्थकेयर एंबेसडर भूमिका है. बुर्जील होल्डिंग्स MENA (मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका) रीजन में 39 अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों को ऑपरेट करती है. इसी बीच बात करें एक्टर के वर्कफ्रंट की तो, शाहरुख अपनी 2023 की रिलीज "पठान" (Pathan) के साथ बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं. जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (DeepikaPadukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी शामिल हैं. बता दें कि फिल्म में एक्टर्स का फर्स्ट लुक देखकर उनके फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखना यह है कि शाहरुख की बड़े पर्दे पर वापसी बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.

 

 

 

Bollywood News shahrukh khan latest entertainment news dilwale
      
Advertisment