/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/11/jawan-teaser-shah-rukh-khan-atlee-68.jpg)
Jawan( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के दो हफ्ते पूरे करते-करते 901 करोड़ रुपए की कुल कमाई कर ली है. लेकिन पठान की सक्सेस ने SRK के कदम रोके नहीं हैं. बल्की एक्टर अब अपनी अगली फिल्म 'जवान' (Jawan) की तैयारियों में जुट गए हैं. जी हां आपने सही सुना, किंग खान अपनी आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' की शूटिंग के लिए मुंबई से रावाना हो गए हैं. उनके साथ एयरपोर्ट पर फिल्म के डायरेक्टर एटली को भी स्पॉट किया गया था.
आपको बता दें कि, दोनों अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी को मुंबई के कलिना हवाई अड्डे पर देखा गया था, यह जोड़ी जवान की शूटिंग के लिए एक अज्ञात स्थान पर जा रही थी. यह मोस्ट अवेटेड फिल्म कथित तौर पर इस साल मार्च तक अपनी शूटिंग पूरी करने की योजना बना रही है. अब तक, पुणे, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
सुपरस्टार के एयरपोर्ट लुक के बारे में बात करें तो, जहां शाहरुख खान ने पूरे काले रंग के कपड़े पहने हुए थे, वहीं एटली ने अपने लुक को लेदर जैकेट, रिप्ड जींस और शानदार शेड्स के साथ बेहद कैजुअल रखा था.
यह भी पढ़ें - Bigg Boss Predictions: जानें कौन सा कंटेस्टेंट सबसे पहले होगा बेदखल, किसकी चमकेगी किस्मत
बता दें कि, एटली कुमार द्वारा निर्देशित, 'जवान' में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दोहरी भूमिका में हैं. एक्शन थ्रिलर फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा, फिल्म में दीपिका पादुकोण और विजय कैमियो अपीयरेंस में दिखाई देने वाले हैं. यह फिल्म इस साल 2 जून को रिलीज की जाएगी. फिल्म 'पठान' के एक के बाद एक कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, अब सभी को SRK की आने वाली फिल्म जवान से बहुत उम्मीदें हैं.